PM Modi Visit: कनाडा में पीएम मोदी 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।यह छठी बार है जब पीएम मोदी इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।साइप्रस यात्रा के सफल समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं।वह वहां आयोजित 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
यह छठी बार है जब पीएम मोदी इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।जी7 समूह में अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा जैसे प्रमुख देश शामिल हैं।इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और भू-राजनीतिक तनाव जैसे अहम विषय केन्द्र में रहेंगे।
जी7 बैठक में रखेंगे भारत का पक्ष
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी जी7 बैठकों में जलवायु परिवर्तन,डिजिटल अर्थव्यवस्था और कोविड-19 जैसी चुनौतियों पर भारत के दृष्टिकोण को प्रभावी रूप से प्रस्तुत कर चुके हैं।इस बार वह वैश्विक शांति,सतत विकास और समावेशी प्रगति जैसे मुद्दों पर भारत की स्थिति को सामने रखेंगे।सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।इन मुलाकातों से भारत के कूटनीतिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।
G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कैलगरी पहुंचे ट्रम्प
कनाडा में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कैलगरी पहुंच गए हैं।वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कनाडा पहुंच गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंचे हैं। कैलगरी से ट्रंप सम्मलेन स्थल पर जाएंगे, जिसमें ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के एजेंडे के हावी होने की संभावना है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पहुंचे कनाडा
इसके अलावा ग्रीनलैंड का दौरा करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कनाडा पहुंच गए हैं। वहीं यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा पहुंची।उन्होंने जी-7 नेताओं से संरक्षणवादी व्यापार नीतियों से बचने का आह्वान किया।जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंचे।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्या मामले में हथियार की तस्वीर आई सामने, हर रोज बढ़ता सस्पेंस

