PM Modi Visit: ब्रिटेन,मालदीव दौरे पर रवाना हुए PM मोदी,किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने के लिए जताई उत्सुक्ता

Aanchal Singh
PM Modi Visit
PM Modi Visit

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। रवाना से पहले पीएम मोदी ने कहा कि,मैं 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जा रहा हूं।भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है।ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से ठोस परिणाम प्राप्त होंगे,जिससे हमारे लोगों को लाभ होगा तथा हमारी पड़ोसी प्रथम नीति को बढ़ावा मिलेगा।

Read More: PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री मोदी देंगे ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब, लोकसभा और राज्यसभा में 25 घंटे की होगी  चर्चा

विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले PM मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि,हमारा सहयोग व्यापार,निवेश, प्रौद्योगिकी, नवोन्मेषण, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरत, स्वास्थ्य और लोगों के बीच परस्पर संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मेरी मुलाकात के दौरान,हमें अपनी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलेगा,जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि,विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने के प्रति दिखाई उत्सुक्ता

उन्होंने आगे कहा कि,मैं इस यात्रा के दौरान राजा चार्ल्स तृतीय से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं।जबकि मालदीव की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा,इसके बाद,मैं राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव का दौरा करूंगा।

राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ प्रस्तावित बैठक

प्रधानमंत्री ने कहा,इस वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिससे कि एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त विजन को आगे बढ़ाया जा सके और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति,समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को सुदृढ़ बनाया जा सके।

ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे मालदीव

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा,मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से ठोस परिणाम प्राप्त होंगे,जिससे हमारे लोगों को लाभ होगा तथा हमारी पड़ोसी प्रथम नीति को बढ़ावा मिलेगा।बता दें कि विदेश दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंचेंगे।पीएम मोदी वहां अपने समकक्ष किएर स्टॉर्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।प्रधानमंत्री ब्रिटेन के बाद मालदीव पहुंचेंगे।

Read More: England vs India: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अंशुल कम्बोज का टेस्ट डेब्यू, भारत ने किए तीन बदलाव

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version