पीएम मोदी का Goa दौरा,’India Energy Week’ का किया उद्घाटन

Aanchal Singh

PM Modi Goa: पीएम मोदी आज गोवा दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित किया. आज पीएम मोदी ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. इसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया है. ये 9 फरवरी 2024 तक चलेगा.

read more: ED की जांच पर AAP का बड़ा दावा,प्रेस कांफ्रेंस में बोली आतिशी,‘ईडी की जांच में ही घोटाला है’

पीएम मोदी ने किया संबोधित..

पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन हो रहा है. गोवा हमेशा एनर्जी में (ऊर्जावान) रहता है. गोवा आवाभगत के लिए जाना जाता है. दुनियाभर से टूरिस्ट गोवा आते हैं और यहां की सुंदरता के वशीभूत हो जाते हैं. इस समय गोवा विकास के नए आयाम छू रहा है. हम लोग यहां पर्यावरण और सतत विकास पर बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. इस तरह की बात करने के लिए गोवा परफेक्ट जगह है. मैं सभी विदेशी मेहमानों से कहना चाहता हूं कि समिट से आप जिंदगी भर के लिए यादें लेकर जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी क्या बोले?

आपको बता दे कि पीएम मोदी संबोधन से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संबोधन किया, उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत ग्लोबल इकोनॉमी का ग्रोथ सेंटर बना है. हम ग्लोबल एनर्जी का डिमांड सेंटर भी बन गए हैं, जबकि बीते दो साल में इंडिया एनर्जी वीक का दुनिया में अहम स्थान हो गया है. इस साल 900 एग्जीबिटर्स (अपनी आइटम्स प्रदर्शित करने वाले) आए हैं. ये पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी‌ ज्यादा है. इस बार हम 35 हजार लोगों, 350 कंपनियों और कई देशों के मंत्रियों को होस्ट कर रहे हैं. अगले 4 दिन में इंडिया एनर्जी वीक में 400 ग्लोबल स्पीकर्स विभिन्न सेशंस में अपनी बात रखेंगे.

पीएम विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में होंगे शामिल

बताते चले कि आज गोवा में पीएम विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह इस दौरान वहां 1330 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों के अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपेंगे. प्रधानमंत्री इसके अलावा एनआईटी गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन भी करेंगे.

read more: धर्मांतरण मामले में खुलासा, सैकड़ों की संख्या में लोग बुलाये गये चर्च,परेशानियों से छुटकारे का दिया था लालच

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version