30 दिसंबर को PM मोदी का अयोध्या में होगा भव्य स्वागत…

Shankhdhar Shivi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या दौरे को लेकर चर्चा में है। बता दे कि पीएम मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस दिन अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे।

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचने वाले हैं। इस दौरान पीएम योगी के साथ सीएम योगी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। बता दे कि प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल के दिन यानी 30 दिसंबर को पीएम योगी अयोध्या का दौरा कर हजारों करोड की सौगात शहर को देंगे।पीएम मोदी इस दिन अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम एक रोड शो भी करने वाले हैं। यह रोड शो अयोध्या के एयरपोर्ट से शुरू होकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर तक का होगा। जिसके बाद पीएम मोदी यहां रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे।

आठ किलोमीटर तक का लंबा रोड शो…

30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में एक बड़ी जनसभा के साथ आठ किलोमीटर तक का लंबा रोड शो करने वाले हैं। उसके बाद पीएम द्वारा नई एयरपोर्ट बिल्डिंग और रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ये सुविधाजनक होगा। वो आसानी से ट्रेन और फ्लाइट के माध्यम से राममंदिर के दर्शन के लिए आ सकेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा 1 नहीं 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसमें से दो वंदे भारत ट्रेन अयोध्या से दिल्ली और दरभंगा, बता दे कि नई दिल्ली से लखनऊ के रास्ते पर चलेंगी।

वही नए एयरपोर्ट बिल्डिंग के उद्घाटन के फ्लाइट सेवा लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से बड़े महानगरों के लिए 6 जनवरी से उड़ान शुरू होगी। इंडिगो द्वारा दिल्ली सहित अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और गोवा से भी फ्लाइट यहां लैंड करेंगी। दूर-दूर से राममंदिर के दर्शन करने वाले लोगों के लिए ये सफर अब आसान होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को लाभ होगा बल्कि पर्यटन भी बढ़ेगा।

Read more: सैकड़ों ईसाईयों ने अपनाया हिंदू धर्म लालच में आकर किया था धर्म परिवर्तन…

अयोध्या से दिखाई जाएगी वंदे भारत को हरी झंडी…

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी 30 दिसंबर को ही अयोध्या से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इनमें दो ऐसी ट्रेन है जो अयोध्या से दिल्ली चलेंगी और दरभंगा से नई दिल्ली चलेंगी, बता दे कि ये ट्रेन लखनऊ के रास्ते जायेगी। इसके अलावा अमृतसर-दिल्ली, वैष्णो देवी-दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु और जालना-मुंबई वंदे भारत को भी पीएम मोदी यहीं से हरी झंडी दिखाएंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version