5 देशों की यात्रा पर 2 जुलाई को रवाना होंगे PM मोदी, ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा

Aanchal Singh
BRICS
BRICS

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पांच अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों का दौरा करेंगे।इस दौरान पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील भी जाएंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक घाना,त्रिनिदाद एवं टोबैगो,अर्जेंटीना,ब्राजील और नामीबिया की बहुपक्षीय व द्विपक्षीय यात्राओं पर रहेंगे।यह दौरा भारत की अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के साथ संबंधों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Read More: Rakshabandhan 2025: 8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन? देखें सही डेट और राखी बांधने का समय

पीएम मोदी का 5 देशों का विदेश दौरा

पीएम मोदी का इनमें सबसे अहम ब्राजील का दौरा है,जहाँ वह 5 से 8 जुलाई तक रहेंगे।प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो जाएंगे और बाद में ब्रासीलिया में राज्य स्तरीय यात्रा करेंगे।वह राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ बहुपक्षीय हितों जैसे व्यापार, रक्षा,ऊर्जा,अंतरिक्ष,प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य पर बातचीत करेंगे।ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक शासन सुधार,बहुपक्षीयता,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,जलवायु परिवर्तन,वैश्विक स्वास्थ्य और वित्तीय मामलों पर चर्चा होगी।

2 से 9 जुलाई तक 5 देशों का करेंगे दौरा

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी 2-3 जुलाई को पहली बार द्विपक्षीय दौरे पर घाना जाएंगे।तीन दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। घाना के राष्ट्रपति के साथ बैठक में द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा तथा विकास सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।यह यात्रा भारत और इकोवास (ECOWAS) एवं अफ्रीकी संघ के साथ संबंधों को गहरा करने का भी अवसर होगी।वह 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे।यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

टोबैगो और अर्जेंटीना की करेंगे आधिकारिक यात्रा

पीएम मोदी टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे तथा त्रिनिदाद की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी कर सकते हैं।यह दौरा दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।पीएम मोदी 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा,कृषि,खनन,ऊर्जा,व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को और बढ़ाने पर चर्चा होगी।यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगी।

9 जुलाई को करेंगे नामीबिया की संसद को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया की अपनी पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा पर जाएंगे।नामीबिया के राष्ट्रपति नेतुम्बो नांडी-नदैतवाह से मुलाकात के अलावा वे देश के संस्थापक राष्ट्रपति दिवंगत सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे और नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-नामीबिया संबंधों की गहराई को रेखांकित करेगी।ये दौरा भारत की “ग्लोबल साउथ” के साथ रणनीतिक भागीदारी को विस्तार देने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है।

Read More: Yemen Attack on Israel  :  यमन ने इजराइल पर दागी मिसाइल, फिलिस्तीन की ओर दागी मिसाइल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version