Indian Navy Day पर पीएम मोदी करेंगे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का दौरा

Mona Jha

Indian Navy Day 2023: हर साल 4 दिसंबर को हम Indian Navy Day मनाते हैं। इस दिन की शुरुआत 1971 में हुई थी। जब भारत में पाक के युद्ध में भारतीय जल सेना ने देश को जीत दिलाई थी, वहीं इस दिन से ही हर साल Indian Navy Day मनाया जाता है। भारत की तीनों सेनाएं थल, वायु और जल सेना हर तरफ से देश की सुरक्षा में तत्पर है। वहीं आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग का दौरा करेंगे। आज PM नरेंद्र मोदी शाम महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंच कर राजकोट किले में में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।बता दें कि इस दौरान PM नरेंद्र मोदी नौसेना दिवस पर सिंधुदुर्गप्रधानमंत्री तारकरली समुद्र तट पर पहुंच कर सिंधुदुर्ग से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के ‘परिचालन प्रदर्शन’ को देखेंगे।

Read more : कमलनाथ ने स्वीकारा कांग्रेस की हार, BJP को जीत की दी बधाई

परिचालन प्रदर्शन आयोजित करने की परंपरा है

आज Indian Navy दिवस के आवसर पर नौसेना ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वहीं Indian Navy Day के अवसर पर हर साल Indian Navy के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा ‘परिचालन प्रदर्शन’ आयोजित करने की परंपरा है, और यह परिचालन प्रदर्शन’ लोगों को Indian Navy द्वारा किए गए मल्टी-डोमेन ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर प्रदान करते हैं।

Read more : BJP की बड़ी जीत के बाद PM मोदी का विपक्ष पर वार..

मिसाइल बोट बेस को लेकर करते है काम

Indian Navy 1612 में स्थापित किया गया है , वहीं ये सेना परमाणु युद्ध रोकने, सीलिफ्ट, फोर्स प्रोजेक्शन और नेवल वॉरफेयर के लिए बनाई गई है, जो की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात के सेंटर एम्यूनिशन सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, मेंटेनेंस सपोर्स, मार्कोस बेस, एयर स्टेशन, फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस, सबमरीन और मिसाइल बोट बेस आदि को लेकर काम करते हैं।

Rajasthan  : बीजेपी का मिशन ‘राजस्थान’ | सीएम योगी का धुआंधार प्रचार ||

Indian Navy इतने जवान मजुद है

बता दें कि Indian Navy के पास 75 हजार रिजर्व, 67,252 सक्रिय जवान मजुद है, वहीं दो एयरक्राफ्ट कैरियर है,300 एयरक्राफ्ट है, 150 जहाज और सबमरीन हैं।वहीं 4 फ्लीट टैंकर्स हैं, 1 माइन काउंटरमेजर वेसल हैं, 24 कॉर्वेट्स हैं, 15 अटैक सबमरीन हैं,1 बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन हैं, 1 न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन है, 14 फ्रिगेट्स, 10 डेस्ट्रॉयर्स, 8 लैंडिंग शिप टैंक्स, 1 एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक, दो एयरक्राफ्ट करियर हैं, कई छोटे पेट्रोल बोट्स हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version