PM Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और ओडिशा में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।इन दोनों राज्यों में पीएम मोदी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री पहले बिहार के सिवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे इसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।पीएम मोदी बिहार दौरे के बाद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे,जहां वह राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।
चुनाव से पहले पीएम मोदी का अहम बिहार दौरा
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।इस अवसर पर वे रेलवे, बिजली, पेयजल, स्वच्छता, और आवास से संबंधित योजनाओं की शुरुआत करेंगे।साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नई वैशाली-देवरिया रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे,जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है।वे इस मार्ग पर एक नई ट्रेन को रवाना करेंगे और पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
Read more :PM Modi in Bihar: PM मोदी का सिवान दौरा जानें क्यों है खास? जानिए इसके सियासी मायने..
1800 करोड़ की लागत से 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी मरहोरा रेल कारखाने में निर्मित पहला निर्यात लोकोमोटिव को भी रवाना करेंगे,जिसे गिनी गणराज्य भेजा जाएगा।वहीं गंगा नदी के संरक्षण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 1800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे।बिहार के कई शहरों में प्रधानमंत्री 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जलापूर्ति और स्वच्छता परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे,जिनका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है।
Read more :Suzlon Share Price:सुजलॉन एनर्जी में तेजी जारी, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
बिजली के बुनियादी ढांचे को प्रदान करेंगे मजबूती
प्रधानमंत्री राज्य में बिजली के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेंगे।वे 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की आधारशिला रखेंगे,जो 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर स्थापित होगी।आवास योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना (शहरी) के 53,600 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। साथ ही, वे 6,600 से अधिक पूर्ण हो चुके मकानों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियाँ भी सौंपेंगे।
Read more :Indian Navy Agniveer 2025: भारतीय नौसेना भर्ती रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक और जानें अगली प्रक्रिया…
ओडिशा को सौंपेंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात
बिहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे ओडिशा जाएंगे। जहां वे भुवनेश्वर में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे।इस अवसर पर वे 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।ओडिशा में शुरू की जा रही परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़क, पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे से संबंधित होंगी।इनसे राज्य के समग्र विकास को गति मिलेगी और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।
Read more :Indian Navy Agniveer 2025: भारतीय नौसेना भर्ती रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक और जानें अगली प्रक्रिया…Read more :
100 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
बौध जिले में पहली बार रेल संपर्क की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।जबकि स्वच्छ ऊर्जा और हरित परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम मोदी राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए विजन डॉक्यूमेंट 2036 और 2047 भी जारी करेंगे।यह दस्तावेज राज्य के पहले भाषाई राज्य बनने के 100 वर्ष और भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष के अवसरों के मद्देनज़र भविष्य की विकास योजनाओं की दिशा तय करेगा।
Read more :Stock market:ईरान के हमलों के बीच इजरायल का शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, जानिए क्या है तेजी की असली वजह
लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा में ‘बारापुत्र ऐतिहासिक ग्राम योजना’ की शुरुआत करेंगे।साथ ही वे राज्य की 16.50 लाख से अधिक लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे,जिन्हें ग्रामीण समृद्धि और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जा रहा है।

