PM Modi 75th Birthday:आज पूरा देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है।भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।वहीं बीजेपी शासित राज्यों में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Read more :PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, देशभर में जश्न और शुभकामनाओं की गूंज…
भारत के प्रधानमंत्री का 75वां जन्मदिन आज

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भार को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसमें पूरा देश उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा दिखाई दे रहा है।भारत जब 2047 तक विकसित भारत बनने का अपना लक्ष्य हासिल करेगा इसकी पीछे भारत के एक ऐसे प्रधानमंत्री की कड़ी मेहनत समर्पण और हर साहस को स्वीकार करने की अद्भुत क्षमता का योगदान होगा जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भलीभांति परिभाषित किया है।
PM मोदी के पास 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव

आपको यहां बताते चलें कि,भारत में अब तक बहुत कम नेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पद का दायित्व भी संभाला है देश में ज्यादातर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 13 वर्ष का एक लंबा अनुभव रहा है।नरेंद्र मोदी जब पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ना सिर्फ देश में चलाई जा रही योजनाओं को बारीकी से समझा बल्कि उन्होंने देखा सरकार की ओर से योजनाएं अंतिम छोर पर विफल या सफल क्यों हो जाती हैं?
‘वोकल फॉर लोकल’ पूरे देश में बना जनआंदोलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और एक निश्चित विजन ‘वोकल फॉर लोकल’ आज पूरे देश में जन आंदोलन का रूप ले चुका है।स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है बल्कि रोजगार सृजन में भी वृद्धि हुई है।आज जब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की ओर से भारत पर जबरन टैरिफ का एक बोझ लादे जाने की सफल कोशिश हो रही ऐसे में पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का नारा पूरे विश्व में बुलंद होता दिखाई दे रहा है।
PM मोदी ने की ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत

पीएम मोदी का सपना और संकल्प है भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने।कोरोना महामारी के दौर में भारत ने कोविड19 वैक्सीन बनाकर दुनिया को दिखा दिया भारत किसी भी क्षेत्र में दुनिया के किसी विकसित देश से पीछे रहने वालों में नहीं है जिसका कारण है आज दुनिया के अधिकतर देशों में भारत की सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ने वाला देश है।देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ाने की दिशा में पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया की शुरुआत की इसका नतीजा रहा कि,राज्यों में आज ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट’ को ग्लोबल पहचान मिल रही है।
Read more :PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फोन टैरिफ, ट्रेड डील और रिश्तों पर बनी चर्चा…
टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल

टेक्नोलॉजी के इस युग में जहां आज देश की सबसे युवा पीढ़ी बेहतरीन ढंग से टेक्नोलॉजी को समझने का अपनी समझ विकसित कर चुकी है ऐसे समय में भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 76,000 करोड़ का इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन भी शुरू किया है।देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 14 प्रमुख क्षेत्रों में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को मंजूरी दी है।
खादी ग्रामोद्योग को दिलाई ग्लोबल पहचान
आज जब देश में क्लॉथ मार्केट में दुनिया के अनगिनत ब्रांड अपनी पहचान बना चुके हैं और युवाओं में ब्रांड को लेकर खासा क्रेज रहता ऐसे समय में पीएम मोदी ने खादी को एक ग्लोबल ब्रांड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी खादी।देश के खादी और ग्रामोद्योग ने वित्त वर्ष 2024-25 में उत्पादन,बिक्री और नये रोजगार सृजन का नया रिकॉर्ड बनाया है।पीएम मोदी के शासनकाल के 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग बिक्री में 447 प्रतिशत,उत्पादन में 347 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 49.23 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
Read more :PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, सीएम योगी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी हार्दिक बधाई…
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर शुरु से जोर

भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है जहां आज सभी धर्मों में अलग-अलग त्योहार अलग-अलग समय पर मनाए जाते हैं ये दर्शाता है भारत हमेशा से एक धर्मनिरपेक्ष देश रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु से ही अपने शासनकाल में त्योहारों पर देशवासियों से अपील की है कि,वह विभिन्न त्योहारों में विदेशी उत्पादों की जगह स्वदेशी उत्पादों को चुनें जिसके लिए उन्होंने दुकानदारों से स्वदेशी बोर्ड लगाने की भी अपील की है जिससे भारतीय ग्राहकों को मेक इन इंडिया के प्रति विश्वास बढ़े।भारत आज लोकल से ग्लोबल तक अपनी पहचान बना चुका है यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में संभव हो चुका है।

