PM Modi To Address Nation: PM मोदी का देश को संबोधन, कहा – 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ शुरू होगा ‘GST बचत उत्सव’, सभी वर्गों को होगा लाभ

Chandan Das
PM

PM Modi To Address Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित किया और कई अहम घोषणाएं कीं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक बड़ी आर्थिक पहल की घोषणा करते हुए बताया कि 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ ‘GST बचत उत्सव’ की शुरुआत हो रही है।

क्या है ‘GST बचत उत्सव’?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही पूरे देश में GST बचत उत्सव शुरू हो जाएगा। इसका उद्देश्य आम जनता को रोजमर्रा के जीवन में सीधी आर्थिक राहत देना है।” उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कई ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं पर GST दरों में कटौती की गई है जिससे हर वर्ग के उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने इस पहल को एक “साझा बचत का पर्व” बताते हुए कहा कि इससे न केवल उपभोक्ता को राहत मिलेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में गति भी आएगी।

छोटे व्यापारियों और उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

PM मोदी ने कहा कि GST बचत उत्सव का लाभ केवल ग्राहकों तक ही सीमित नहीं रहेगा। इससे छोटे और मंझोले व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं और स्थानीय निर्माताओं को भी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इससे मांग बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा और नौकरी के नए अवसर पैदा होंगे।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर बड़ी घोषणा

नवरात्रि की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नवरात्रि आत्मशक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है। इस पावन अवसर पर हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं जिससे देशवासियों की जेब में बचत होगी और व्यापार को बल मिलेगा।” उन्होंने इसे ‘नवरात्रि का उपहार’ बताते हुए कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हर नागरिक को आर्थिक मजबूती और जीवन में स्थायित्व मिले।

डिजिटल प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स को भी मिलेगा बढ़ावा

PM मोदी ने बताया कि इस उत्सव के तहत ई-कॉमर्स वेबसाइटों, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म और खुदरा दुकानों पर विशेष छूट योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ मिलेगा। यह पहल डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को भी मजबूती देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘GST बचत उत्सव’ की घोषणा एक बड़ी आर्थिक राहत के रूप में देखी जा रही है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर इस पहल की शुरुआत का उद्देश्य देशवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त करना और उपभोग को बढ़ावा देना है। सरकार का यह कदम त्योहारी सीजन में बाजार को नई ऊर्जा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Read More: Bihar Politics 2025: प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, विधायक मुकेश रोशन को जेल भेजने की मांग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version