सैम पित्रोदा की अभद्र टिप्पणी पर PM मोदी का सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा

Aanchal Singh

PM Modi On Sam Pitroda: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की इंडियन ओवरसीज इकाई के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान अब सियासी भूचाल थमा नहीं था कि एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर राजनीति शुरु हो गई है. देश में हो रहे आम चुनाव के बीच सैम पित्रोदा ने भारतीयों के रंग-रुप को लेकर टिप्पणी कर दी है. सैम पित्रोदा के भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी कर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है. भाजपा को एक बार फिर से विपक्षी दल की ओर से सियासी हथियार मिल गया है,जिस पर भाजपा तंज कसने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ रही है.

Read More: रायबरेली-अमेठी में प्रियंका गांधी ने संभाला प्रचार का जिम्मा,BJP को हराने के लिए झोंक रही पूरी ताकत

सैम पित्रोगा के बयान पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियों के बीच पीएम मोदी आज तेलंगाना के वारंगल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा के भारतीयों के रंग-रुप पर की गई टिप्पणी का जवाब दिया है. उन्होंने कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर भी पित्रोदा के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है.. पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका में ‘शहजादे’ के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है.” पीएम मोदी ने कहा, “शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा. मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सियासी वार किया

पीएम मोदी ने वारंगल में रैली को संबोधित करते हुए पित्रोदा के बयान को लेकर राहुल गांधी पर भी सियासी वार किया. उन्होंने कहा, अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते है. शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं गाली सहन नहीं करूंगा. चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं.

Read More: कांग्रेस की नैया डूबाने में लगे Sam Pitroda!विरासत टैक्स के बाद अब भारतीयों के लिए की नस्लभेदी टिप्पणी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version