Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में एनडीए की विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष, विशेष रूप से लालू यादव के परिवार पर तीखा तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “ये जमानत पर चल रहे लोग हैं और चोरी के मामले में घिरे हुए हैं।”पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों की सेवा में समर्पित है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “गरीब को पक्का घर, मुफ्त अनाज, शौचालय और पेयजल देना हमारी प्राथमिकता है। भाजपा कर्पूरी ठाकुर के दिखाए रास्ते पर चल रही है और पिछड़ों के हित में लगातार काम कर रही है।”प्रधानमंत्री ने मंच से बिहार के मूड का भी अंदाजा लगाते हुए कहा, “समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है, उसने तय कर दिया है नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।”
लालू परिवार पर सीधा वार
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मोबाइल है तो बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है।” उन्होंने इशारों में कहा कि बिहार अब उस दौर से आगे निकल चुका है जब राज्य अंधेरे में डूबा रहता था। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “विकास और सुशासन” के पक्ष में वोट दें, न कि “भ्रष्टाचार और परिवारवाद” के लिए।
‘कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरा कर रही है भाजपा’
पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा, “हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवार से आने वाले लोग आज इस मंच पर खड़े हैं, इसमें कर्पूरी जी का योगदान है।” उन्होंने कहा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना राष्ट्र के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “कर्पूरी बाबू मातृभाषा में शिक्षा के समर्थक थे, और आज एनडीए सरकार की नई शिक्षा नीति उसी दिशा में काम कर रही है। स्थानीय भाषा में पढ़ाई को प्रोत्साहन देना उनकी सोच का सम्मान है।”
ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग दशकों से लंबित थी, जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए की नीतियों से गरीबों, किसानों और पिछड़े वर्गों को सशक्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सभा के अंत में कहा कि बिहार अब “लालटेन युग से निकलकर विकास युग में प्रवेश कर चुका है” और जनता इस बार भी सुशासन के लिए एनडीए को वोट देगी।

