Bihar Election: समस्तीपुर में PM मोदी का चुनावी संबोधन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत का दावा

समस्तीपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता को संबोधित करते हुए एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन बिहार की प्रगति और विकास को सुनिश्चित करेगा।

Chandan Das
Bihar

Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर से चुनावी जनसभा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले कर्पूरीग्राम जाकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और एनडीए की सरकार की उपलब्धियों और आगामी चुनाव में एनडीए की जीत पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में महागठबंधन और आरजेडी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, “जंगलराज के समय की यादें अभी भी ताजा हैं। आप जानते हैं कि जनता ने किस हालात का सामना किया। अब फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने सभा में मौजूद जनता को उत्साहित करते हुए कहा, “आपका ये उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि इस बार बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।”हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया। उन्होंने अन्य एनडीए नेताओं की तरह ‘नेतृत्व’ शब्द का इस्तेमाल किया और जनता को इस बात का विश्वास दिलाया कि एनडीए की ओर से मजबूत और अनुभवी नेतृत्व होगा।

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया सीएम फेस

बता दें कि महागठबंधन ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था। वहीं, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया। इसके बाद एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। तेजस्वी यादव ने तो सार्वजनिक रूप से यह दावा कर दिया कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।

चुनावी बिगुल फूंका

प्रधानमंत्री मोदी के समस्तीपुर दौरे और भाषण को एनडीए की चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। उन्होंने सभा में गरीब कल्याण योजनाओं, सुशासन और विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए के प्रत्याशियों को समर्थन दें, ताकि बिहार में फिर से विकास और सुशासन की सरकार स्थापित हो सके।चुनावी समीकरणों पर नजर डालें तो महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित कर एनडीए को चुनौती दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मुकाबले में पीएम मोदी का समर्थन और नीतीश कुमार के नेतृत्व की स्वीकार्यता जनता में कितनी असर डालती है।इस सभा ने स्पष्ट कर दिया कि एनडीए बिहार में मजबूत वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जनता के सामने मजबूती से पेश किया।

Read More  : Bihar Election 2025: नीतीश कुमार का बड़ा बयान,  “RJD से गठबंधन गलती थी, अब न बाएं जाएंगे न दाएं”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version