17th Rojgar Mela: 17वें रोजगार मेले में PM मोदी का संदेश,बोले- “यह सिर्फ नौकरी नहीं, राष्ट्र सेवा का अवसर है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयोजित 17वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को जॉब लेटर वितरित किए। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि यह सिर्फ नौकरी पाने का अवसर नहीं है, बल्कि राष्ट्र सेवा का एक सुनहरा अवसर भी है।

Chandan Das
PM modi

17th Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आयोजित 17वें रोजगार मेले में देशभर के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र (Job Letters) सौंपे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह केवल सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर है।”पीएम मोदी ने कहा, “इस बार का रोशनी का त्योहार दिवाली आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। उत्सवों के बीच जब आपको पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला है, तो यह उत्सव और सफलता की डबल खुशी है।” उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल युवाओं के जीवन में परिवर्तन आएगा बल्कि उनके परिवारों में भी नया उत्साह और आत्मविश्वास जगेगा।

“आपकी सफलता ही देश की सफलता”

प्रधानमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आपको सिर्फ नौकरी नहीं मिली है, बल्कि देश के विकास में भागीदारी का अवसर मिला है। जब आत्मविश्वास के साथ राष्ट्र निर्माण की भावना जुड़ती है, तब व्यक्ति की सफलता देश की सफलता बन जाती है।” उन्होंने युवाओं से ईमानदारी, परिश्रम और समर्पण के साथ देश के भविष्य के लिए काम करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, “हमारे लिए ‘नागरिक देवो भव’ मंत्र सर्वोपरि है। विकसित भारत के निर्माण का सबसे बड़ा दायित्व हमारे युवाओं पर है। इसलिए युवा सशक्तिकरण भाजपा और एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

11 लाख से अधिक लोगों को मिले अब तक जॉब लेटर

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले अब युवाओं के सपनों को साकार करने का एक प्रभावी माध्यम बन चुके हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि उनकी सरकार केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं है, बल्कि “पीएम विकसित भारत योजना” के तहत 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

स्किल इंडिया और नेशनल करियर सर्विस से जुड़ रहे अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, नेशनल करियर सर्विस (NCS) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को रोजगार के नए अवसरों से जोड़ा जा रहा है।

‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ से युवाओं को नया अवसर

पीएम मोदी ने ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ (Pratibha Setu Portal) की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल उन उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हो सके। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से निजी और सरकारी संस्थान इन युवाओं से संपर्क कर इंटरव्यू ले सकेंगे और रोजगार के अवसर प्रदान कर सकेंगे।

देशभर में 40 स्थानों पर हुआ आयोजन

17वें रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 40 स्थानों पर एक साथ किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे “रोजगार सृजन अभियान” का हिस्सा है। बता दें कि रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। तब से अब तक 9.73 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में शामिल किया जा चुका है।

Read More: Bihar Election 2025: नीतीश कुमार का बड़ा बयान,  “RJD से गठबंधन गलती थी, अब न बाएं जाएंगे न दाएं”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version