Bihar Election: समस्तीपुर में PM मोदी की हुंकार से सहमा महागठबंधन! जननायक कर्पूरी ठाकुर का जिक्र कर राजद-कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस जनसभा के साथ ही राज्य में सियासी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है।

Nivedita Kasaudhan
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर जीत के लिए दम भर रहे राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी शंखनाद का ऐलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन कर अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत कर दी है इसके साथ ही अब बिहार में सियासी गर्मी ने माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है। पीएम मोदी आज समस्तीपुर में जब रैली को संबोधित करने पहुंचे तो इस दौरान चारों तरफ पीएम मोदी के समर्थन में नारों की गूंज सुनाई दी इसक दौरान रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी पीएम मोदी के साथ दिखाई दिए।

Read more: Delhi Terrorist Attack: दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला टला, ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो संदिग्ध गिरफ्तार

समस्तीपुर में PM मोदी की बड़ी जनसभा

Bihar Election
Bihar Election

रैली के संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा,जब से बिहार में NDA की सरकार बनी थी तभी से हम बिहार के विकास में लगे हैं। बिहार में कानून राज है।सभी क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है…फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना और वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है।केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया था।इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में भी हुआ है।

बज गया लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है।पूरा बिहार कह रहा है कि…फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार,जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।पीएम मोदी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को NDA ने सुशासन का आधार बनाया है डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों और गरीबों को आरक्षण नहीं था।ये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं तब ये हक नहीं मिलता था। NDA सरकार ने ही ये प्रावधान किया।

कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर राजद-कांग्रेस पर निशाना

Bihar Election
Bihar Election

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे लोग हैं।जो जमानत पर हैं वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब ‘जननायक’की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।

बिहार में आज लाइट तो लालटेन चाहिए क्या-PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,आज बिहार को ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो।कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा-NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है।पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा,जब पूरे बिहार में आज इतनी लाइट है आज हर एक हाथ में लाइट है तो क्या ऐसे में लालटेन चाहिए क्या?

Read more: Bihar Election: PM मोदी का Bihar में चुनावी शंखनाद,’भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर को नमन के बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में देंगे जनसंदेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version