PM Narendra Modi Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण फोन कॉल के माध्यम से संवाद हुआ। यह बातचीत लगभग 35 मिनट तक चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान की गतिविधियों और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को लेकर ट्रंप से विस्तार से बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 समिट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से आमने-सामने मुलाकात की योजना बनाई थी, लेकिन ट्रंप का कार्यक्रम पूर्व समय में समाप्त हो जाने के कारण यह मुलाकात नहीं हो पाई। इसके स्थान पर दोनों नेताओं के बीच यह फोन कॉल हुआ, जो दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अमेरिका को यह स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन सिंदूर” अब भी जारी है और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई में कोई ढील नहीं देने वाला है। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता जरूरी है। मोदी ने ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिस पर ट्रंप ने उत्साहपूर्वक भारत आने की इच्छा भी जताई।
बता दें कि यह फोन वार्ता 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई पहली औपचारिक बातचीत थी। ट्रंप ने पहले भी इस हमले पर शोक व्यक्त किया था और आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने की बात कही थी।
भारत पाक के बीच सीजफायर का रहस्य
वहीं बातचीत के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने स्पष्ट किया है कि भारत और अमेरिका के बीच न तो किसी ट्रेड डील पर चर्चा हुई और न ही अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की मध्यस्थता की पेशकश की।
उन्होंने कहा कि भारत पाक के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की प्रक्रिया आपसी सहमति और मौजूदा सैन्य चैनलों के माध्यम से हुई थी, और यह पाकिस्तान के अनुरोध पर ही संभव हुआ। मोदी ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता उसकी पहली प्राथमिकता है, और भारत किसी भी आतंकी गतिविधि का कड़ा जवाब देने को तैयार है।

Read more: G7 Summit 2025: PM मोदी-मार्क कार्नी की मीटिंग, राजनयिक गतिरोध खत्म, फिर से होंगे मजबूत रिश्ते