PM Narendra Modi Visit Trinidad and Tobago: गुरुवार रात त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहां भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को नमन करते हुए कहा कि कई लोगों के पूर्वज भारत खासकर बिहार से यहां आए थे। उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज भी बिहार के बक्सर जिले से थे और यहां लोग उन्हें ‘बिहार की बेटी’ के रूप में मानते हैं।
ब्रायन लारा का किस्सा सुनाकर लोगों को किया भावुक

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की क्रिकेट विरासत को सराहा और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक 25 साल पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार यहां आया था, तब हर कोई ब्रायन लारा के पल शॉट और कट शॉट की तारीफ करता था।” पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट भारत और कैरेबियाई देशों को जोड़ने वाला एक मजबूत माध्यम है।
प्रधानमंत्री ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले निकोलस पूरन और सुनील नरेन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आज पूरन और नरेन हमारे युवाओं को प्रेरणा देते हैं। क्रिकेट के माध्यम से भारत और त्रिनिदाद के संबंध और भी गहरे हुए हैं।” उन्होंने इस खेल को दो देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु बताया।
भारतीय विरासत पर गर्व करने की बात
पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों के संघर्षों की सराहना करते हुए कहा, “आपके पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। वे गंगा-यमुना छोड़कर आए, लेकिन अपनी संस्कृति और परंपराएं अपने साथ लाए। उन्होंने मिट्टी छोड़ी, पर नमक नहीं छोड़ा।” उन्होंने यह भी कहा कि रामायण, महाभारत, और भारतीय त्योहार आज भी यहां की संस्कृति में जीवित हैं।
क्रिकेट के दिग्गजों की उपलब्धियां चर्चा में रहीं
ब्रायन लारा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मोदी ने बताया कि वह अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वालों में आठवें स्थान पर हैं, उन्होंने कुल 22,358 रन बनाए। साथ ही उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले निकोलस पूरन का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि भले ही पूरन अब सिर्फ लीग क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन उनके खेल ने दुनिया भर में पहचान बनाई है।
पीएम मोदी का यह दौरा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के साथ भारत के संबंधों को नया आयाम देने वाला रहा। उन्होंने न केवल सांस्कृतिक विरासत को सराहा, बल्कि क्रिकेट जैसे साझा जुनून के माध्यम से दो देशों के रिश्तों को मजबूत करने की भी बात कही।
Read More: Delhi Weather Update: बारिश का इंतजार खत्म? जानिए 3 से 7 जुलाई तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

