PM Surya Ghar Yojana को कैबिनेट से मिली मंजूरी,जाने किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ..

Aanchal Singh

PM Surya Ghar Yojana: देश के अब 1 करोड़ से ज्यादा घरों में फ्री बिजली मुहैया कराने के लिए सरकार के मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. दरअसल, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्योदय योजना को ऐलान किया था. जिसका नाम बदलकर अब पीएम सूर्य घर बिजली योजना कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलने के साथ ही सालाना 15,000 हजार रुपये की बचत होगी. इस योजना को लेकर 13 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा था, कि देश के 1 करोड़ परिवार फ्री की बिजली से जगमग होंगे.

Read More: DDA ने रैट माइनर का घर किया ध्वस्त,विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

17 लाख तक की प्रत्यक्ष नौकरियां- अनुराग ठाकुर

फ्री बिजली योजना को लेकर अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कैबिनेट ने 75,021 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. जिससे देश के 1 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर तबके को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. “आवासीय क्षेत्र में रूफटॉप सोलर के माध्यम से 30 गीगावॉट सौर क्षमता में वृद्धि होगी. इन सोलर सिस्टम प्रणालियों के 25 साल के जीवनकाल में 720 मिलियन टन CO2 समकक्ष उत्सर्जन में कमी आएगी. साथ ही बताया कि यह योजना विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, बिक्री, स्थापना, ओ एंड एम और अन्य सेवाओं में लगभग 17 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करेगी,,.

क्या है पीएम सूर्य घर योजना?

आपको बता दे कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत देश के 1 करोड़ से भी ज्यादा घरों में रूफटॉप पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार ये स्कीम ला रही है. जिसमें सरकार सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को सब्सिडी का लाभ देगी. जो सब्सिडी लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट आ जाएगी. अब आपको बता दे कि इस स्कीम का लाभ वे लोग ही उठा सकते है, जिनकी सालाना आय 1 या 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो.आवदेक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए.सरकारी सर्विस से जुड़े व्यक्तियों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.

किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ?

पीएम सर्य योजना को लाभ सिर्फ भारतीय निवासी ही ले पाएंगे, जिनकी आय सालाना 1 या 1.5 लाख रुपये हो, और उनके पास पूरे दस्तावेज होने चाहिए. आपको बता दें कि जो लोग सरकारी सर्विस से जुड़े है वो इस योजना को लाभ नही उठा पाएगें. बता दे कि इस योजना का लाभ उठाना के लिए आधार कार्ड,एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर,बैंक पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड होना अनिवार्य है.

Read More: Railway Waiting Room में हुई हल्दी की रस्म,Bike पर बैठकर पहुंची दुल्हन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version