PM Ujjwala Yojana: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नवरात्रि पर्व पर 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित करने की घोषणा की। इस योजना से देश भर में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी। सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिसमें एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य जरूरी उपकरण शामिल हैं।
Read More: I Love Muhammad पोस्टर विवाद, कानपुर से मुंबई तक बढ़ा सांप्रदायिक तनाव, लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे
महिलाओं के लिए नवरात्रि का विशेष तोहफा
हरदीप पुरी ने इसे महिलाओं के लिए नवरात्रि का विशेष तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के सम्मान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “उज्ज्वला परिवार का विस्तार नारी शक्ति को बड़ा उपहार है। नवरात्रि के शुभारंभ के साथ मुफ्त 25 लाख नए कनेक्शन महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान देने का प्रमाण हैं।”
उज्ज्वला परिवार का विस्तार
नारी शक्ति को बड़ा उपहार!
नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ ही निःशुल्क 25 लाख नए #PMUjjwala कनेक्शन की सौगात एक और प्रमाण है कि PM @narendramodi जी महिलाओं को देवी दुर्गा जी के सामान सम्मान देते हैं। यह निर्णय माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे… pic.twitter.com/5bDaYobrSx
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 22, 2025
माताओं-बहनों के सशक्तिकरण का प्रतीक
हरदीप पुरी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत में नारी शक्ति की महत्ता है और नवरात्रि के नौ रूपों की आराधना इसी शक्ति का सम्मान है। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना ने केवल घर की रसोई को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार का भविष्य भी उज्जवल किया है। यह योजना माताओं-बहनों के सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरी है।
सरकार की सब्सिडी से एलपीजी रिफिल हुआ सस्ता
हरदीप पुरी ने बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार की 300 रुपये की सब्सिडी के कारण उज्ज्वला परिवार के सिलेंडर का रिफिल मात्र 553 रुपये में होता है, जो विश्व के किसी भी एलपीजी उत्पादक देश से कम कीमत है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के दूरदराज क्षेत्रों तक भी अपनी रोशनी पहुंचा चुकी है।
2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू की गई थी। यह योजना गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराती है। उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहला एलपीजी रिफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त दिया जाता है, जिससे उन्हें घरेलू ईंधन की पहुंच और सुविधा मिलती है।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का यह निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उज्ज्वला योजना ने देश के हर कोने में महिलाओं के लिए स्वच्छ ईंधन की सुविधा सुनिश्चित की है और इस योजना का विस्तार उनकी जीवन-गुणवत्ता में सुधार का प्रतीक है।
