पंडित नेहरु के लिखे पत्रों को PMML ने Sonia Gandhi से की वापस करने की अपील….Rahul Gandhi के पास पहुंचा लेटर

पीएमएमएल की ओर से लिखे गए एक लेटर में राहुल गांधी से उन सभी पत्रों को लौटाने की मांग,जो जवाहर लाल नेहरु से जुड़े हुए हैं ये सभी पत्र कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास हैं।

Shilpi Jaiswal

भारत के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की ओर से लिखे गए व्यक्तिगत पत्रों को प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय ने वापस करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है।पीएमएमएल की ओर से लिखे गए एक लेटर में राहुल गांधी से उन सभी पत्रों को लौटाने की मांग की गई है जो जवाहर लाल नेहरु से जुड़े हुए हैं ये सभी पत्र कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास हैं।

Read More:UP विधानसभा शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत पहले दिन Sambhal हिंसा पर चर्चा के लिए विपक्ष ने किया हंगामा

PMML की ओर से राहुल गांधी को लिखा गया पत्र

पीएमएमएल के सदस्य रिजवान कादरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 10 दिसंबर को भेज एक लेटर के जरिए अपील की है कि,वे सोनिया गांधी को दिए गए पत्रों,फोटो प्रति और डिजिटल प्रति को वापस प्रधानमंत्री संग्रहालय में जमा कराएं जो साल 1971 में नेहरु मेमोरियल एंड लाइब्रेरी (अब PMML) में जमा कराए गए थे।कथित तौर पर साल 2008 में 51 बॉक्स में ये लेटर वापस सोनिया गांधी को भेज दिए गए थे उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी।

पंडित नेहरू के लिखे पत्रों को वापस करने की अपील

आपको बता दें कि,PMML की ओर से राहुल गांधी से जिन पत्रों को वापस लौटाने की अपील की गई है उनमें पंडित नेहरु और इतिहास से जुड़े कई बड़े नामों के बीच संवाद है।इन नामों में एल्बर्ट आइंस्टीन,जयप्रकाश नारायण,बाबू जगजीवन राम,विजयलक्ष्मी पंडित,पंडित गोविंद वल्लभ पंत,एडविना माउंटबेटन और अरुणा आसिफ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

Read More:Maharashtra में महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार, BJP-NCP और शिवसेना विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

“UPA सरकार में सोनिया गांधी ने वापस मंगा लिए थे लेटर”

PMML की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है,हम समझते हैं यह दस्तावेज नेहरु परिवार के लिए व्यक्तिगत तौर पर महत्व रखते हैं लेकिन यह दस्तावेज भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण कालखंड के बारे में अहम जानकारी देने वाले हैं इसलिए इन्हें PMML ने वापस करने की मांग की है।पीएमएमएल की ओर से कहा गया कि,इन ऐतिहासिक सामग्रियों को अधिक व्यापक रुप से सुलभ बनाने से विद्धानों और रिसर्चर्स को अधिक लाभ होगा।

Read More:AIBE 2024 Updates: AIBE 19 एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

PMML के सदस्य रिजवान कादरी ने राहुल गांधी से की अपील

PMML के सदस्य रिजवान कादरी ने पत्र में राहुल गांधी से कहा,औपचारिक रुप से मैंने सोनिया गांधी को इन दस्तावेजों को PMML को वापस करने या उनकी डिजिटल कॉपियां देने या उन्हें शोधकर्ताओं को स्कैन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।विपक्ष के नेता के रुप में मैं आपसे इसका संज्ञान लेने और भारतीय ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण की वकालत करने का आग्रह करता हूं।रिजवान कादरी ने आगे लिखा,हमारा मानना है एकसाथ काम करके हम भविष्य की आने वाली पीढ़ियों के लिए इन ऐतिहासिक दस्तावेजों का सही संरक्षण सुनिश्चित कर सकते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version