Poco HyperOS 3: पोको कंपनी के यूजर्स के लिए ये जरूरी खबर है। कंपनी ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Poco F8 Series लॉन्च किया है। इस लॉन्च इवेंट के दौरान पोको ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS 3 की रिलीज़ टाइमलाइन का भी खुलासा किया। यह नया सिस्टम Android 16 पर आधारित है और सितंबर में पेश किया गया था। शुरुआत में इसे केवल Xiaomi 17 Series के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब पोको यूज़र्स को भी इसका लाभ मिलने वाला है।
Smartphone Security: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! स्टर्नस मालवेयर चुरा सकता है बैंकिंग डिटेल्स
सबसे पहले किन मॉडलों को मिलेगा अपडेट
कंपनी ने बताया कि सबसे पहले Poco X7 Series और Poco F7 Series के स्मार्टफोन्स को HyperOS 3 का अपडेट मिलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य सीरीज जैसे M Series और C Series में भी यह अपडेट रोलआउट किया जाएगा। इस तरह कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से अपडेट देने की योजना बनाई है।
अक्टूबर-नवंबर अपडेट

अक्टूबर से नवंबर के बीच सबसे पहले Poco F8 Pro, Poco F8 Ultra, Poco F7 Ultra, Poco F7, Poco F7 Pro, Poco X7 Pro Iron Man Edition, Poco X7 Pro और Poco X7 को HyperOS 3 का अपडेट मिलेगा। इन मॉडलों को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि ये कंपनी की नई और हाई-एंड सीरीज का हिस्सा हैं।
Smartphones: Vivo Y19s 5G या Samsung Galaxy M17 5G, कौन देगा बेहतर परफॉर्मेंस?
नवंबर-दिसंबर अपडेट
इसके बाद नवंबर से दिसंबर के बीच Poco F6, Poco F6 Pro, Poco M7, Poco X6 Pro, Poco M6, Poco M6 Pro और Poco C75 को अपडेट दिया जाएगा। इस चरण में कंपनी मिड-रेंज और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स को शामिल कर रही है।
दिसंबर 2025 से मार्च 2026 अपडेट
अगले चरण में दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक Poco F5, Poco F5 Pro, Poco M7 Pro 5G, Poco X6, Poco C85, Poco Pad X1, Poco Pad और Poco Pad M1 को HyperOS 3 का अपडेट मिलेगा। इस चरण में कंपनी टैबलेट्स और पुराने फ्लैगशिप मॉडल्स को भी शामिल कर रही है।
Upcoming Smartphones: खुशखबरी! नवंबर में धमाल मचाने आ रहे हैं ये 5 जबरदस्त स्मार्टफोन…
HyperOS 3 के नए फीचर्स

HyperOS 3 को खास बनाने के लिए इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। सबसे आकर्षक फीचर है HyperIsland, जो बिल्कुल Apple के Dynamic Island जैसा दिखता है। यह स्क्रीन के टॉप पर पिल-शेप में दिखाई देता है और नोटिफिकेशन या अलर्ट दिखाने का काम करता है।
इसके अलावा इसमें कई AI आधारित टूल्स शामिल किए गए हैं। इसमें AI Writing Tools दिए गए हैं, जिनमें स्मार्ट स्क्रीन रिकग्निशन और DeepThink Mode शामिल है। ये फीचर्स यूज़र्स को बेहतर लेखन और स्मार्ट इंटरैक्शन का अनुभव देंगे। वहीं, AI Speech Recognition फीचर ऑडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी को सुधारता है, रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन देता है और ऑडियो फाइलों से समरी बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
