छेड़छाड़ के किसान के बेटे को दिया जहर…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- mohd kaleem…

लखनऊ: काकोरी में चचेरी बहन से छेड़छाड़ करने के आरोपी ने किसान के बेटे को जहर पिला दिया। तीन दिन तक केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में युवक भर्ती रहा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेटे को लेकर किसान घर लौटा। किसान ने काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

करीब आठ बजे बेटा अविरल बेती बाजार गया था…

दोना गांव निवासी किसान रमेश कुमार के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे बेटा अविरल बेती बाजार गया था। बाजार से थोड़ा पहले मुसीबतखेड़ा निवासी गोविंद ने साथियों की मदद से उसे रोक लिया। आरोपियों ने जबरन युवक के मुंह में जहरीला पदार्थ डाल दिया। इसके बाद आरोपी उसे रास्ते में छोड़ कर भाग निकले। ग्रामीणों ने अविरल को बेसुध पड़ा देख रमेश कुमार को सूचना दी। किसान ने बेटे को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

गोविंद पर आरोप था कि उसने…

रमेश के अनुसार तीन दिन तक चले इलाज के बाद अविरल की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद उन्हें घटना का पता चला। इंस्पेक्टर काकोरी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रमेश की तहरीर पर गोविंद व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
गोविंद और अविरल के बीच छह माह पूर्व झगड़ा हुआ था।

वही गोविंद पर आरोप था कि उसने अविरल की रिश्तेदार के साथ छेड़छाड़ की है। हालांकि परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। वहीं, अविरल और गोविंद के बीच छह माह से ही तनातनी चल रही थी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version