Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में मंगलवार (8 अप्रैल) को वक्फ बोर्ड संशोधन कानून (Waqf Law) को वापस लेने की मांग को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
अब तक 22 लोग गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में कल मचे बवाल के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इलाके में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक कानून वापसी की मांग को लेकर जंगीपुर में जुलूस निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जमकर पत्थरबाजी व तोड़फोड़ की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। हिंसा की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। BNS की धारा 163 लागू कर दी गई।
ममता बनर्जी पर बीजेपी का निशाना
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में लिप्त होने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने कहा कि एक विशेष समुदाय ने मुर्शिदाबाद में दंगा किया, पुलिस वाहनों को आग लगा दी और सरकारी संपत्ति को नष्ट कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री चुप्पी साधे रहीं।
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
वहीं इस पूरी घटना लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसा और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ वह हमेशा खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की संस्कृति में हर धर्म और परंपरा का सम्मान किया जाता है। सीएम ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए एकता और शांति की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee का ऐलान,’पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन बिल’;J&K विधानसभा में भिड़े AAP-BJP विधायक