स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट…

Aanchal Singh

लखनऊ संवादददाता : मोहम्मद कलीम

लखनऊ। यूपी में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहरों के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। समारोह को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन, बाजारों, मॉल और भीड़भाड़ इलाकों में डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल दस्ता के साथ चेकिंग कर रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय से भी सभी जिला प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दें कि पुलिस के जवान 15 अगस्त से पहले ही पहरा करते देखे जाएंगे। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अलर्ट जारी होने के बाद सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ कर उनके वाहनों की तलाशी ली जाएगी। इसके साथ ही उनकी आईडी से भी मिलान किया जाएगा।

Read more: मदरसा सिशक्ष नियुक्ति में हुआ फर्जीवाड़ा

स्वतंत्रता दिवस स्थानीय पर पुलिस Alert

सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के एजेंट के पकड़ने जाने के बाद खुफिया तंत्र के साथ स्थानीय पुलिस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हुए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में बड़ा आतंकी हमला करने की तैयारी करने में थे। पिछले दिनों पकड़े गए मुरादाबाद के अहमद रजा के पास मिले मैसेज से हुआ था। अहमद ने इसके लिए यूएस निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल भी खरीदी थी। उसके साथ ही आतंकी ट्रेनर फरदौस से भी इसको लेकर कई अहम सुराग सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version