Police ने डबल मर्डर को अंजाम देने वाले हत्यारों को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh

हमीरपुर संवाददाता: ब्रजेश

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना डबल मर्डर केस का आज पर्दाफास हुआ है.जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार है, जिसमें एक हत्यारे के पैर में गोली लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही उनके पास से चोरी के जेवरात रुपये व एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है.

read more: Abu Dhabi में पहले हिंदू मंदिर का PM Modi ने किया उद्घाटन,1500 से अधिक मंदिरों में एक साथ हुई आरती

दो बदमाश गिरफ्तार

बता दे कि मामला हमीरपुर जिले के पारा गांव का है, जहां 8 फरवरी को अविवाहित 65 वर्षीय कृष्णदत्त सोनी व उसकी तलकसुदा बहन केशकली के घर में ही शव मिले थे. साथ ही घर मे चोरी हुई थी. घटना के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने पुलिस की कई टीमें बनाकर खुलासे के लिए लगाई थी, तभी सोमवार की रात बिवांर थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

32 हजार रुपये बरामद

एक बदमाश जो पारा गांव का निवासी पुरन है, जिसने अपने साथी महोबा के रहने वाले हरिया व फतेहपुर के राजेन्द्र के साथ मिलकर चोरी की लालच में घटना को अंजाम दिया था. तीनों बदमाश चोरी करने की नियत से घर में घुसे थे.जब घर में मौजूद भाई बहन ने इन चोरों को देख लिया, तब इन बदमाशों ने उन दोनों की हत्या कर दी थी और कीमती जेवरात सहित रुपये चोरी कर लिए थे. आज पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारे गिरफ्तार हुए है. जिसमें पुरन के पैर में गोली लगी है और दूसरा हरिया भी गिरफ्तार हुआ है और राजेंद्र फरार है. इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस व कीमती जेवरात सहित 32 हजार रुपये बरामद हुए है.

read more: ‘भाजपा सरकार में न तो किसानों का खेत सुरक्षित, न फसल’Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version