बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Aanchal Singh

Saharanpur: बदमाशों पर पुलिस को शिंकजा कसता जा रहा है। थाना नकुड पुलिस के बाद अब थाना चिलकाना पुलिस ने पुलिस मुठभेड मे 25,000 रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमन्चा, 02 खोखा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद की। सहारनपुर के एसएसपी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गश्त व सघन चैकिंग की जा रही है।

Read More: मेरे भाई को शहजादा कहते हैं जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं- गुजरात में बोलीं प्रियंका गांधी

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इसी क्रम में आज 03 मर्इ्र 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा दुमझेड़ा पुल के पास चैंकिग की जा रही थी तभी घोड़ा पीपली की तरफ से आते स्पलैण्डर मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर भागने लगे तभी हड़बडाहट में चकरोड के मोड] पर मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम को अपने नजदीक आते देख बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया

घायल बदमाश की पहचान मोहनिश उर्फ लालू पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला मजहर हसन थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहनिश 25000/- रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त है। जिसके कब्जे से 01 तमन्चा, 02 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई।

Read More: महराजगंज पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी दो शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version