मोहर्रम का त्यौहार व कांवड़ यात्रा को शकुशल कराने के उद्देश्य से टांडा पहुंचे पुलिस…

Shankhdhar Shivi

अम्बेडकर नगर संवाददाता- ज्ञान प्रकाश

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने टाण्डा नगर का भ्रमण कर ताजिया के जलूस मार्गों व कर्बला सलारगढ़ का स्थलीय निरीक्षण के बाद कावड़ यात्रा के मार्गों व कांवरियों के रुकने के स्थान सहित नगर की प्रसिद्ध मंदिर झारखंड महादेव के साथ धर्मशाला को भी देखा।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, कि मोहर्रम चल रहा है, साथ पवित्र श्रावण मास भी चल रहा हैं, दोनो त्यौहारों को शकुशल निपटाने व जनमानस के सहयोग तथा पुलिस की तैयारियों की जानकारी की गई, और यातायात व्यवस्था की जानकारी की गई यातायात व्यवस्था ऐसी की जाए जिसमे जनता को कम से कम परेशानी हो उन्होंने जनता के सहयोग से त्यौहार को निपटाने व सी सी टी वी कैमरे जो लगाए गए है उसकी जानकारी की गई साथ ही जन सहयोग से त्यौहारों को निपटाने की हिदायत दी गयी।

Read more: स्वास्थ्य विभाग का हाल, मरीज लाने के बजाय एम्बुलेंस से दवा की हो रही ढुलाई…

ताजिया के जलूस के मार्गों को देखा…

आज दिन में लगभग लगभग 12 बजे पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार अचानक टाण्डा कोतवाली पहुंचे जहां से वे पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा व कोतवाल टाण्डा अमित प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष अलीगंज विजेन्द्र शर्मा से मन्त्रणा करने के बाद नगर के मोहल्ला सकरावल पहुंचे जहाँ पर ताजिया के जलूस के मार्गों को देखा उसके बाद ताजिया जलूस खत्म होने के स्थान सलारगढ़ कर्बला को देखने के बाद मोहल्ला छज्जापुर स्थित झारखंड महादेव मंदिर पहुंच कर कावड़ यात्रियों के रुकने के स्थानों के साथ नगर में ताजिया जलूस के मार्गों व कावड़ यात्रियों के मार्गों का निरीक्षण किया।

मोहल्ला सकरावल में टाण्डा ताजियादार कमेटी के सचिव रइसुल हसन गुड्डू व मौके पर मौजूद ताजियादारों ने मार्ग को दिखाया भर्मण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने बिजली के तारों को भी देखा और कुछ स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाने की हिदायत दी।इस अवसर पर थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version