थाना प्रभारी ने जन्माष्टमी के मद्देनजर बुलाई पीस कमेटी की बैठक

Mona Jha

औरैया संवाददाता : अमित शुक्ला

औरैया : ऐरवा कटरा थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने आगामी जन्माष्टमी और चोहल्लम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और शांति पूर्वक त्योहार मनाए जाने को क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके गंगा जमुनी तहजीब बनाए रखने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में आए क्षेत्रीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि आपका क्षेत्र गंगा जमुना की पावन नदियों के बीच का क्षेत्र है और इतिहास गवाह है कि जब कभी भी बाहरी लोगों ने यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो यहां के लोगों ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए डटकर मुकाबला किया।

Read more : अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ बदलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नीरज शर्मा ने बड़ाई मुहिम

थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी और चोहल्लम दोनो त्योहार है।जिसे दोनो समुदाय के लोग मिलकर सौहार्द पूर्वक मनाए और यदि किसी को आशंका हो कि कोई अराजक तत्व माहौल खराब कर सकता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते माहौल बिगड़ने से बच सके।

बैठक में प्रधान चंद्रशेखर गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि मनोज शर्मा,श्रीकृष्ण यादव,अख्तर हुसैन, युनिस सिद्दीकी,इसरार अहमद,अरुण ठाकुर,राजेश आर्य सहित करीब आधा सैकड़ा क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version