- संसद सुरक्षा चूक पर पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
Parliament security : संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने 4 आरोपियों की पुलिस रिमांड बढ़ाने का आदेश दे दिया है.पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के चारों आरोपियों की रिमांड 15 दिनों के लिए और बढ़ा दी है.कोर्ट की ओर से इन आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 जनवरी तक रहेगी.इससे पहले चार आरोपी सागर शर्मा,मनोरंजन डी,नीलम और अमोल शिंदे की 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही थी।
Read more : योगी सरकार ने किसानों को किया 2834.77 लाख का भुगतान

Read more : पाकिस्तान के आज जो हालात उसके लिए वो खुद जिम्मेदार मुल्क की बदहाली पर बोले पूर्व PM
पुलिस ने की थी 15 दिनों की रिमांड की मांग

आपको बता दें कि,संसद की सुरक्षा में ये चारों आरोपी उस दिन सेंधमारी कर घुस गए थे जब इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है.जिसके बाद से ही विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है.दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों की 15 दिन की रिमांड की कोर्ट से मांग की थी और कोर्ट को बताया था कि,उन्हें कुछ अहम सबूत मिले हैं और जांच से जुड़ी अहम बातें करनी हैं जिन्हें कोर्ट रुम में नहीं कर सकते मामला काफी ज्यादा सेंसटिव है इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अरेस्ट सभी आरोपियों से बात की थी।
Read more : राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान ,जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
सबूतों को लेकर आरोपियों से होगी पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि,7 दिनों की रिमांड के दौरान वो आरोपियों को कई जगह ले जा चुके हैं.केस से जुड़े जो सबूत हाथ लगे हैं उनका आरोपियों के साथ मिलान करना है उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करनी है और इसके लिए हमें थोड़ा समय चाहिए क्योंकि केस इतना आसान नहीं है।
आरोपियों की साइको एनालिसिस कराने की मांग
दिल्ली पुलिस का कहना है कि,इस मामले से जुड़े संसद के डीप रुट का पता लगाना है इसके अलावा इनके साथ कौन जुड़ा है,इन्हें कहां से मदद मिली..ये सब पता करना है दिल्ली पुलिस ने सुनवाई के दौरान चारों आरोपियों के नया सिम कार्ड जारी करवाने की कोर्ट से इजाजत मांगी है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने घटना के बाद अपना सिम कार्ड नष्ट कर दिया है. हम जानकारी के लिए नया सिम कार्ड, क्लोन के रूप में जारी करवाना चाहते हैं, जिससें हमें इनका मोटिव पता चल सके…दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों की साइको एनालिसिस करवाने की मांग कोर्ट से की है।

गौरतलब है कि,2001 में संसद पर हमले की बरसी के दिन 2 व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन डी संसद भवन के भीतर हंगामा करने के उद्देश्य से कूदे थे जहां मौजूदा सांसदों ने उनकी जमकर धुनाई भी कर दी थी इसके बाद ये मामले इतना हाईलाइट हो गया कि,पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथआम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना पड़ा है।
