राजनीतिक विश्लेषकों ने BJP की सीटों को लेकर की अलग-अलग भविष्यवाणी,देखें किसने क्या कहा ?

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है.आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहे है. अब आखिरी और 7वें चरण का मतदान 1 जून को होना है. इस बीच राजनीतिक विश्लेषकों के बीच चर्चाओं का दौरा लगातार जारी है. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव के पूर्वानुमान के पक्ष में दिखे हैं. दरअसल, दोनों की बीजेपी की सीटों को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणी की है. अब योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी पर प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है.

Read More: बंगाल में एक बार फिर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता,चुनावी रंजिश की वजह से 1 की मौत

प्रशांत किशोर ने BJP की सीटों को लेकर की भविष्यवाणी

बताते चले कि, प्रशांत किशोर अपने एक इंटरव्यू में किए गए दावे को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी की सीटों को लेकर उनकी भविष्यवाणी वैसे ही सही साबित होगी, जैसे 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने पर हुई थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि, बीजेपी इस बार के चुनाव में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 303 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी कोई लहर नहीं है. पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में कोई नाराजगी नहीं दिखती है. बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीटों की संख्या या तो पिछली बार जैसे ही रहेंगे या आंकड़ा थोड़ा बेहतर भी हो सकता है.

योगेंद्र यादव ने BJP सीटों को लेकर किया बड़ा दावा

इस बीच योगेंद्र यादव ने भी दावा किया है कि भगवा पार्टी अपने सहयोगियों की मदद से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी अकेले 260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना असंभव होगा. उनके सर्वेक्षण पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि भगवा पार्टी 275 या 250 सीटों के निशान से भी नीचे रह सकती है. यादव ने प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी को दोहराया कि भाजपा का ‘400 पार’ का दावा संभव नहीं होगा.

Read More: छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी,देखें सुबह 9 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

प्रशांत किशोर ने X पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट किया शेयर

बताते चले कि, बीते दिन प्रशांत किशोर ने एक्स पर योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्होंने चल रहे लोकसभा चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. योगेंद्र यादव ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी 240 से 260 सीटें जीतेगी और उसके एनडीए सहयोगी 35 से 45 सीटें हासिल करेंगे. इस तरह से एनडीए को 275 से 305 सीटें मिलेंगी. योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस 85 से 100 सीटें जीतेगी, और उसके INDIA ब्लॉक के सदस्यों को 120 से 135 सीटें मिलेंगी, जिससे विपक्ष के नेतृत्व वाले गठबंधन को 205 से 235 सीटें मिलेंगी.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?

अब प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी वाले वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पोस्ट में लिखा, “देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव जी ने 2024 Lok Sabha elections का अपना फ़ाइनल आकलन साझा किया है. योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. मतलब BJP/NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी/ NDA की 303/323 सीटें हैं. अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं. बाक़ी 4 June को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है.”

Read More: छठे चरण के लिए वोटिंग जारी,इन दिग्गजों ने डाला वोट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version