“अपना दल” के मंच से गूंजेगी सियासी ललकार !

Laxmi Mishra

Input- ARTI
लखनऊ:अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती परसियासी ताकत देखने को मिलेगी. जहां बीजेपी और सपा दोनों ही अपनी अपनी ताकत दिखाएगी. जहां भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज एक तरफ मैदान में होंगे तो दूसरी ओर अखिलेश यादव मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे. आज राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन भले ही केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) ने किया है.. इस मंच से अमित शाह और योगी सियासी संदेश देंगे. माना जा रहा है कि इस मंच से एनडीए की एकता.. और मजबूती के साथ ही पिछड़ों की सियासत करने वाले लोगों के लिए बड़ा संदेश देने की भी कोशिश होगी.

दूसरी ओर अपना दल कमेरावादी भी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है.जिसमें जातिवार जनगणना की जरूरत’ विषय पर परिचर्चा होगी. जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अपना दल (K) अध्यक्ष कृष्णा पटेल,पल्लवी पटेल भी रहेंगी. लोहिया सभागार में आज दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ऐसे नेता और दल हैं, जो NDA की तरफ देख रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश से ओमप्रकाश राजभर बिहार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मुकेश सहनी की पार्टी शामिल है. सोनेलाल पटेल की जयंती पर अमित शाह आज यूपी और बिहार को बड़ा संदेश दे सकते हैं.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version