हिटलर की तरह लोगों को डराती है योगी सेना! अखिलेश यादव ने साधा यूपी सरकार पर निशाना…

Yuraj Singh
Uttar Pradesh: Yogi Sena scares people like Hitler! Akhilesh Yadav targets UP government... political news in hindi-google news in hindi-uttar pradesh news in hindi-akhilesh yadav-yogi adityanath news in hindi- samajwadi party- bjp- yogi sarkar news in hindi
UP Political News

Political News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार, 19 अप्रैल को आगरा के संजय प्लेस में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद हुए सियासी विवाद के मद्देनजर हुई है।

Read more: फडणवीस सरकार के फैसले पर सियासी बवाल! हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने पर विपक्ष का हमला…

योगी सेना पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संगठन सरकार से धन प्राप्त कर रही है, न कि करणी सेना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने तलवारें उठाकर पिछड़े और दलित अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश की है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सेना लोगों को डरा रही है, ठीक उसी तरह से जैसे हिटलर अपनी सेना से लोगों को दबाता था।

मुलाकात के पीछे का कारण

अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने सांसद सुमन के घर आने का निर्णय उस समय लिया था, जब उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई प्रदर्शन नहीं होगा और कोई शक्ति नहीं दिखाई दी। अखिलेश यादव ने कहा कि वह अपनी पार्टी के नेता के घर जा रहे हैं और उनका उद्देश्य सुमन के साथ एकजुटता दिखाना है। उन्होंने करणी सेना पर आरोप लगाया कि उसने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला कर पीडीए को डराने की कोशिश की है। सांसद के घर पर अचानक हमला नहीं हुआ, बल्कि यह एक योजनाबद्ध कार्रवाई थी। हमलावरों का लक्ष्य दलितों और अल्पसंख्यकों को आतंकित करना था।

राजनीतिक मायने

अखिलेश यादव की इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं और इस मुलाकात के जरिए उन्होंने अपने इरादे जाहिर किए हैं। यह देखना होगा कि आगामी चुनावों में इसका क्या परिणाम निकलता है।

Read more: ट्रंप का विवादित फैसला! मूल अमेरिकी बोर्डिंग स्कूलों के रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version