Saif Ali Khan के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर राजनीतिक हस्तियों ने जताई चिंता,फडणवीस सरकार पर कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

Saif Ali Khan Latest News:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजनीति में हलचल मच गई है। इस घटना पर विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है

Mona Jha
Saif Ali Khan News
Saif Ali Khan News

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजनीतिक दिग्गजों ने अपनी चिंता जताई है शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुबंई में कौन सुरक्षित है?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा,मुंबई में एक और हाई-प्रोफाइल शख्सियत पर जानलेवा हमला हुआ है यह शर्मनाक है।सैफ अली खान पर हमला मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल खड़े करता है ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनसे पता चलता है कि,बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

Read more : ‘Jailer 2’: रजनीकांत की एंट्री से मचेगा धमाल, फिल्म से करेंगे सबको हैरान

सैफ अली खान के ऊपर हमले पर राजनीतिक हस्तियों ने जताई चिंता

आपको बता दें कि,बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर एक अज्ञात चोर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें सैफ अली खान गंभीर रुप से घायल हो गए।एक्टर को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

इस बीच लीलावती अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक नीरज उत्तमानी ने बताया कि,सैफ अली खान को सुबह साढे 3 बजे अस्पताल लाया गया एक्टर के ऊपर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया जिसमें दो गहरे घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब हैं।हालांकि वह अब खतरे से बाहर हैं घाव गहरे होने के कारण उनकी सर्जरी की गई है।न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी ने उनका ऑपरेशन किया है।

Read more : Bigg Boss 18: फिनाले से चार दिन पहले ही इस कंटेस्टेंट्स का सफर हुआ खत्म, 6 बचें फिनाले की रेस में

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा स्थित सैफ अली खान के ऊपर उनके फ्लैट में अज्ञात शख्स द्वारा हमला किए जाने के बाद कई राजनीतिक दिग्गजों ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर सवाल उठाए हैं।शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हमले को दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से जोड़ते हुए कहा कि,बाबा सिद्दीकी जी के परिवार को उनकी हत्या के बाद अभी भी न्याय का इंतजार है

इसके अलावा सलमान खान को सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा अब सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला यह सारी घटनाएं बांद्रा में हुई हैं जो ऐसा इलाका है जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?

Read more : Bigg Boss 18: बिग बॉस दावेदारों को मिला बड़ा झटका! ट्रॉफी का खेल हुआ खत्म

कांग्रेस सांसद ने X पर पोस्ट कर फडणवीस सरकार को घेरा

वहीं कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने एक्स पर एक पोस्ट कर मुंबई में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कहा,मुंबई में क्या हो रहा है?बांद्रा में सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसको सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है यही सबसे ज्यादा चिंता की बात है फिर आम आदमी क्या सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है?कांग्रेस सांसद ने कहा,हर दिन हम मुंबई में बंदूक हिंसा,डकैती,छुरा घोंपने की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है हमें जवाब चाहिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version