Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक कथित बयान ने देश की सियासत को गरमा दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खड़गे पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि खड़गे ने राष्ट्रपति को ‘मुरमा’ और ‘भूमाफिया’ जैसे शब्दों से संबोधित किया है, जो न केवल अस्वीकार्य हैं बल्कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का सीधा अपमान हैं।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का तीखा हमला
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए खड़गे पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस बार-बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान कर रही है। उन्होंने इसे कांग्रेस की आदिवासी और दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया। भाटिया ने कहा कि खड़गे का बयान कांग्रेस की उसी सोच को उजागर करता है जिसमें देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए भी सम्मान नहीं है।
राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथों
गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा संविधान की बात करते हैं और उसे हाथ में लेकर चलते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता उसी संविधान द्वारा स्थापित सर्वोच्च पदों का अपमान करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने भी राष्ट्रपति को “राष्ट्रपत्नी” कहकर विवाद खड़ा किया था और बाद में माफी मांगी थी।
बीजेपी ने खड़गे से माफी और इस्तीफे की मांग की
बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से न केवल माफी की मांग की है, बल्कि उनसे इस्तीफा देने की भी मांग उठाई है। गौरव भाटिया ने कहा कि क्या खड़गे को अब राष्ट्रपति से लिखित में माफी नहीं मांगनी चाहिए? उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज की परंपरा है कि हम विरोधियों का भी सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं की भाषा लगातार नीचे गिरती जा रही है।
संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस के रुख को लेकर भी सवाल
बीजेपी ने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं जैसे सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर बार-बार सवाल उठाने का आरोप लगाया। भाटिया ने कहा कि जब भी इन संस्थाओं से कांग्रेस के खिलाफ कोई फैसला आता है, तो पार्टी उनका सम्मान करने के बजाय उन पर आरोप लगाने लगती है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

