मोहन यादव के शपथ लेते ही सियासत गरमाई,शिवपाल यादव ने BJP के दावों पर दिया करारा जवाब

Aanchal Singh

Madhya Pradesh Politics: मध्यप्रदेश में नए सीएम के शपथ ग्रहण के बाद से सियासी बयानबाजी चालू हो गई है। राज्य के नए सीएम बने मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में सीएम पद की शपथ ली। सीएम बनने के बाद मोहन यादव फौरन ही एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने आदेश दिया कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे साथ ही खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी आदेश दिए।

read more: संसद में चूक पर विपक्ष का सवाल? अगर सदन में कूदने वाला मुसलमान होता तो क्या होता?

सपा को सीधी चुनौती मिलेगी

मोहन यादव के सीएम बनने के बाद एक चर्चा बहुत ही तूल पकड़ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मोहन यादव के सीएम बनने का असर हिंदी पट्टी के राज्यों में पड़ेगा। खास तौर पर इसका असर बिहार और उत्तर प्रदेश में पड़ने की संभावना जताई जा रही है। दावा है कि अब यादव विरादरी का वोट बैंक बीजेपी के ओर भी शिफ्ट हो सकती है। बीजेपी का दावा है कि मोहन यादव यूपी में जब चुनाव प्रचार करेंगे तो इसका सीधा असर यादव वोटर्स पड़ेगा और सपा को सीधी चुनौती मिलेगी।

शिवपाल सिंह का बयान सामने आया

इन सियासी बयानबाजी और बीजेपी के दावों पर शिवपाल सिंह का बयान सामने आया है। शिवपाल यादव ने कहा, ‘पहले तो उनको हमारी तरफ से बधाई। वहां अब उनकी सरकार बन गई है और अब देखें। सरकार अच्छी चलाएं और अच्छा काम करें। यहां उत्तर प्रदेश तो हमलोग देख लेंगे। हम उनको बधाई देते हैं, हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बन गए उनको हमारी शुभकामनाएं हैं। अब वहां पर अच्छा चलाएं।’

read more: नई संसद में सुरक्षा व्यवस्था की होगी समीक्षा, संसद में टोपी और जूते उतरवाकर हो रही चेकिंग

इन लोगों को दिलाई गई शपथ

मध्यप्रदेश में सीएम पद की शपथ मोहन यादव को दिलाई गई इसके अलावा राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा (मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक) और राजेंद्र शुक्ला (रीवा से विधायक) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। शपथ समारोह में जाने से पहले मोहन यादव ने भोपाल में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Morning Bulletin: दारोगा ने महिला को मारी गोली, अधिकारी ने फरार दारोगा पर किया इनाम घोषित,
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version