Akhilesh Yadav: देश की राजनीति इस वक्त चुनाव आयोग और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर गरमाई हुई है। कर्नाटक चुनावों में गड़बड़ी के सीधे आरोप लगाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया था। अब वे बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर निकले हैं, जहां महागठबंधन के सहयोगी दल राजद और लेफ्ट भी उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
Read More: Vote Chori: सोनिया गांधी की मतदाता सूची को लेकर विवाद, अमित मालवीय ने लगाए गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने दिया राहुल का साथ
बताते चले कि, बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ बने हुए हैं। महागठबंधन इस यात्रा के जरिए विपक्षी एकजुटता का संदेश दे रहा है। माना जा रहा है कि इस अभियान का मकसद चुनाव आयोग पर दबाव बनाने के साथ-साथ वोटरों को साधना भी है।
अखिलेश यादव भी मैदान में उतरने को तैयार
उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अब बिहार में अपने सियासी प्लान का ऐलान कर दिया है। उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग को 18,000 एफिडेविट्स के जरिए चुनावी गड़बड़ियों की शिकायतें दोबारा भेजीं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई।
यूपी में डीएम और चुनाव आयोग आमने-सामने
अखिलेश यादव का आरोप है कि 2022 विधानसभा चुनाव से जुड़ी उनकी शिकायतों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। वहीं अब तीन जिलों के डीएम ने इन शिकायतों पर एक्स (Twitter) पर जवाब देकर आयोग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अखिलेश का कहना है कि यह चुनाव आयोग और डीएम के बीच सीधी भिड़ंत है, जो सच्चाई उजागर करती है।
टुंडला में मातमपुर्सी के दौरान किया बड़ा ऐलान
बुधवार को अखिलेश यादव फिरोजाबाद के टुंडला में मातमपुर्सी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे जल्द ही बिहार में कैंपेन के लिए जाने वाले हैं। उनके इस बयान को विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
28 अगस्त को बिहार पहुंचेंगे अखिलेश यादव
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव 28 अगस्त को बिहार आएंगे। वे सीतामढ़ी में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लेंगे। इसे लेकर वेणुगोपाल ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया और लिखा कि अखिलेश यादव के आने से यह यात्रा और मजबूत होगी।
नालंदा से फिर शुरू होगी राहुल की यात्रा
बुधवार को एक दिन के विराम के बाद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा गुरुवार को नालंदा से फिर शुरू होगी। उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत रविवार को सासाराम से की थी। कांग्रेस का दावा है कि इस यात्रा से बिहार समेत पूरे देश में विपक्ष को नई ऊर्जा मिलेगी।
कुल मिलाकर, बिहार की जमीन पर कांग्रेस, राजद, लेफ्ट और अब समाजवादी पार्टी एकजुट होकर चुनाव आयोग और वोट चोरी के मुद्दे को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 28 अगस्त को अखिलेश यादव के शामिल होने से यह यात्रा न सिर्फ राजनीतिक रूप से मजबूत होगी बल्कि विपक्ष की रणनीति को भी नया आयाम देगी।
