Tamil Nadu Stampede: 27 सितंबर की शाम करूर में साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भीषण भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद राज्य में राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। AIADMK ने TVK की आयोजन क्षमता और अनुभव पर सवाल उठाते हुए तीखे आरोप लगाए हैं।
AIADMK प्रवक्ता ने TVK की नीयत और तैयारी पर उठाए सवाल
AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने हादसे को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा, “TVK को इस संकट से जिस तरह निपटना चाहिए था, उसमें वे पूरी तरह विफल रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि उन्हें सार्वजनिक जीवन और राजनीति का कोई अनुभव नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि TVK ने रैली के लिए बड़ी जगह की मांग की थी, लेकिन उन्हें ऐसी जगह दी गई जहां से निकलने के रास्ते स्पष्ट नहीं थे।
DMK पर भी साधा निशाना
सत्यन ने सत्ताधारी पार्टी DMK पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “जिस तरह DMK ने इस मामले में तत्परता दिखाई, वह कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है।” उन्होंने संदेह जताया कि प्रशासनिक मशीनरी रैली की योजना और सुरक्षा प्रबंधों के हर चरण में असफल रही है।
विजय का भावुक बयान
घटना के बाद विजय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “करूर में जो हुआ, वह मेरे लिए असहनीय है। मैंने ऐसे संकट की कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जो घायल हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।” विजय ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी TVK घायलों और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
TVK के जिला सचिव पर दर्ज हुई FIR
हादसे के बाद तमिलनाडु पुलिस ने एक्शन लेते हुए TVK के करूर जिला सचिव के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, रैली के लिए 10,000 लोगों की अनुमति दी गई थी और समय दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित था। बावजूद इसके, सुबह 11 बजे से ही भारी भीड़ जुटने लगी, जिससे हालात बेकाबू हो गए।
क्या विजय पर होगी कार्रवाई?
ADGP लॉ एंड ऑर्डर एस. डेविडसन देवसिरवथम ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उनसे जब पूछा गया कि क्या विजय से पूछताछ होगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन 50,000 लोगों की भीड़ ने हालात बिगाड़ दिए। घायलों से पूछताछ जारी है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने लाई जाएगी।
तमिलनाडु के करूर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, बल्कि राज्य की राजनीति में भी उबाल ला दिया है। TVK और विजय की लोकप्रियता के बीच उठते सवाल, प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि जांच में क्या सामने आता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।
Read More : Bihar Election: बिहार की चुनावी रण में बीजेपी का मास्टर प्लान, 45 दिग्गजों को उतारा मैदान में
