मुस्लिम लीग पर गरमाई सियासत,कांग्रेस का PM मोदी-नड्डा के बयानों पर पलटवार

Mona Jha

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसे कांग्रेस पार्टी ने न्याय पत्र नाम दिया है.कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस सरकार में रहे वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने घोषणा पत्र पेश किया जिसमें पार्टी ने 5 न्याय और 25 गारंटी की बात कही है.वहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े चेहरे इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है जिसके चलते वो देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित कर इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

Read More:केजरीवाल को CM पद से हटाने की याचिका खारिज,पूर्व AAP नेता को कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर BJP का निशाना

इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र बताया है.जेपी नड्डा ने कहा कि,घोषणा पत्र को देखकर पता ही नहीं चलता कि,ये कांग्रेस का घोषणा पत्र है या फिर मुस्लिम लीग का.जेपी नड्डा ने काह कि,आखिर कांग्रेस 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने की बात किसके लिए कर रही है.कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान देश के बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ ऐसा कानून बनाया था,जो लोगों को जेल में डालने वाला था,ये कानून संसद में पारित नहीं हो सका था.अब जिस आरक्षण की बात कांग्रेस कर रही है,वो किसके लिए है और क्यों है ये कांग्रेस को ही बताना होगा.उन्होंने कहा,कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है,हम तो उनका घोषणा पत्र देखकर हैरान हैं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग वाली मानसिकता दिखा दी है।

Read More:5.60 करोड़ कैश,3 किलो सोना,103 किलो चांदी Karnataka में पुलिस को रेड में मिला खजाना

जब से मेनिफेस्टो जारी हुआ BJP में खलबली मच गई

वहीं घोषणा पत्र को लेकर पीएम मोदी और जेपी नड्डा के दिए बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है,जब से हमारा मेनिफेस्टो जारी हुआ है बीजेपी में खलबली मच गई है बेचारों को समझ नहीं आ रहा है कि,क्या किया जाए?हमारे मेनिफेस्टो में बेरोजगारी,महंगाई,आर्थिक असमानता,भूखमरी,गरीबी,महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित हर उस समस्या का समाधान है जिसको देश ने पिछले 10 सालों में झेला है।सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश में चुनाव का माहौल है तो पीएम मोदी अपनी घिसी-पिटी स्क्रिप्ट पर आ गए हैं।

Read More:केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का सामूहिक उपवास..

“PM मोदी हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं

कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने के बजाए,वे हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं.ये सच है कि,पीएम मोदी बौखलाए हुए हैं,आरएसएस के सर्वे में दिख रहा है कि बीजेपी की हालत खस्ता है.उन्होंने कहा,हमारी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस का न्याय पत्र दिखाता है कि,हमारी प्राथमिकता क्या है…विरोधी भी कह रहे हैं ये बहुत ही व्यापक दृष्टिकोण वाला घोषणा पत्र है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version