Mahakumbh Politics: महाकुंभ तो खत्म हो चुका है लेकिन महाकुंभ को लेकर सियासत अभी भी जारी है. विपक्ष लगातार महाकुंभ को टारगेट करता ददिखाई दे रहा है. वहीं अब समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रयागराज का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को जमकर घेरा है.
महाकुंभ का मुद्दा गर्माया

बताते चले कि महाकुंभ को लेकर छिड़ी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर महाकुंभ का मुद्दा गर्माता नजर आ रहा है.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि प्रयागराज में महाकुंभ में गए करीब 1000 हिंदू श्रद्धालु लापता हो गए हैं जिसका जवाब मोदी सरकार के पास नहीं है.
पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

बता दें कि लोकसभा में पीएम मोदी के महाकुंभ वाले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि हम सभी को महाकुंभ और कुंभ बार-बार याद आता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत सरकार ने महाकुंभ के आयोजन के लिए कितना बजट दिया. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ यह व्यवस्था कर रहे थे कि वाहन कहां पार्क किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि लोगों को रोका जा रहा था, उन्हें सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था.
पीएम मोदी का महाकुंभ पर बयान

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ पर बयान देते हुए इसे देश की एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ ने पूरे देश को एकजुट किया. लाखों श्रद्धालु सुविधा-असुविधा से ऊपर उठकर आए. यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है.’ PM मोदी ने कहा कि महाकुंभ में हर क्षेत्र और हर कोने से लोग आए और ‘मैं’ की भावना छोड़कर ‘हम’ की भावना के साथ एकजुट हुए. उन्होंने इस आयोजन को भारत की शक्ति बताया…