मंदिर बनाएं तरीख भी बताएं, राहुल बाबा दर्शन करने आए: अमित शाह

Shankhdhar Shivi

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के विकस की चर्चा है।

MP Election 2023: शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया। बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए राहुल और प्रियंका पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूरी दुनिया में भारत के विकस की चर्चा है। इस दौरान शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा ताना मारते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब तो मंदिर भी बना दिया और तारीख भी बता दी। वही अमित शाह ने कहां कि भाई-बहन घूम-घूमकर चुनावी राज्यों में पूछते हैं कि अबतक क्या हुआ है? जिनके मूल भारत से जुड़े हैं सिर्फ उनको विकास दिखेगा, इटली वालों को नहीं।

‘इस बार मनाएंगे तीन दिवाली’

गृह मंत्री ने कहा कि हर साल एक दिवाली होती है, लेकिन इस बार आप तीन दिवाली मनाएंगे। एक दिवाली के दिन, दूसरी मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी तब और तीसरी दिवाली तब मनेगी जब प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से भगवान श्रीरामलला के मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन होगा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आजादी के समय से ही राम मंदिर को लटका, भटका और अटका रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने चुपचाप जाकर एक दिन भूमिपूजन किया और अब 22 जनवरी 2024 को रामलला की स्थापना होने वाली है।

RamMandir: आसमान की ऊंचाई से राम मंदिर के दर्शन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया नमन | Ayodhya

राहुल बाबा दर्शन करके आ जाना तो आपको भी संतोष हो जाएगा…

शाह ने कहा कि जब मैं भाजपा का अध्यक्ष था तो राहुल गांधी हर रोज ताना मारते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हमने मंदिर भी बना दिया और तारीख भी बता दी। अब राहुल बाबा दर्शन करके आ जाना तो आपको भी संतोष हो जाएगा।

Read more: गुजरात इंटरनेशनल टेक-सिटी की तर्ज पर बनेगी अयोघ्या में टाउनशिप…

कांग्रेस में है तीन परिवारों का बोल-बाला

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे यहां कहते हैं, तीन परिवारों का बोल-बाला है। गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार, जहां 3 तिगाड़ा होता है, वहां काम बिगाड़ा भी होता है। आदेश गांधी परिवार जारी करता है, निर्देश कमलनाथ परिवार देता है, और जब मार खाने की बात आती है तो दिग्विजय परिवार को आगे कर दिया जाता है।’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version