डाक टिकट 16.48 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम

Aanchal Singh

Postal stamp: कभी-कभी कोई चीज ज्यादा खास तो नहीं होती लेकिन फिर भी वो खास बन जाती हैं। कई बार तो ऐसा होता हैं कि एक मामूली सी चीज सिर्फ एक गलती की वजह से खास बन जाती हैं। क्या आपको पता हैं कि किसी डाक टिकट की कीमत क्या होती हैं ? 5 या10 रुपये ? हाल ही में 16.48 करोड़ रुपये की कीमत में डाक टिकट नीलाम किया गया हैं। सुन कर तो बहुत हैरानी हो रही होगी, लेकिन ये बात सच हैं।

read more: Lucknow के इको गार्डन में कल से जुटेंगे राज्य भर के किसान-मजदूर

डाक टिकट की छपाई गड़बड़ हो गई

सिर्फ एक गलती की वजह से एक डाक टिकट इतना महंगा बिका है। गलती यह थी कि छपाई ही गड़बड़ हो गई थी। जो डाक टिकट निलाम हुआ हैं वो साल 1918 का हैं, जिसका उपयोग दुनिया की पहली नियमित रूप से निर्धारित सरकारी एयरमेल सेवा के टिकटों पर किया गया था। इसको ‘जेनी’ कर्टिस बाइप्लेन को ऊपर की डायरेक्शन में बनाया गया था।

प्लेन की तस्वीर को उल्टा छाप दिया

उसकी छपाई के समय बस इतनी सी गलती हो गई कि कुछ कर्मचारियों ने प्लेन की तस्वीर को उल्टा छाप दिया। यानी जो तस्वीर बनी वह थी ‘इनवर्टेड जेनीज’ की। 100 तथाकथित ‘इनवर्टेड जेनीज’ की एक शीट पहले बेची गई थी और कुछ समय बाद किसी ने इसमें गलती पकड़ी तब से वह खास बन गई। न्यूयॉर्क में सीगल नीलामी गैलरी के अध्यक्ष और स्टांप क्षेत्र के विशेषज्ञ स्कॉट ट्रेपेल के अनुसार, यह इतनी खास और महंगी इसलिए है क्योंकि ये ‘स्टांप संग्रह का प्रतीक’ है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version