Congress दफ्तर के बाहर Robert Vadra के समर्थन में लगे पोस्टर,अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों को मिली हवा

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: यूपी की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने अब तक दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.इसमें ये दोनों सीटें रायबेरली और अमेठी हैं जो कांग्रेस पार्टी की पुश्तैनी सीट रही हैं लेकिन कांग्रेस ने अब तक यहां उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.चर्चा है कि,इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार के ही सदस्य चुनाव लड़ेंगे खासकर अमेठी में कार्यकर्ताओं की यही उम्मीद है कि,राहुल गांधी ही यहां से चुनाव लड़ेंगे इसलिए कांग्रेस की ओर से अब तक इस सीट पर कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है ताकि केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी ध्यान दे सकें क्योंकि वायनाड में दूसरे चरण के मतदान में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

Read More: कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी से क्यों मांगा मिलने का समय?BJP में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर कही बड़ी बात

रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में लगे पोस्टर

इस बीच अमेठी में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के यहां से चुनाव लड़ने को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.इन पोस्टरों में उनके चाहने वालों ने लिखा है….अमेठी की जनता करे पुकार,रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार….पोस्टरों में निवेदक के तौर पर लिखा है अमेठी की जनता।आपको बता दें कि,ये पोस्टर अमेठी में गौरीगंज में स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाए गए हैं.रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं शायद यही कारण है कि,अमेठी में अब उनके चाहने वाले उनके समर्थन में पोस्टर लगा रहे हैं।

रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि,अमेठी के लोगों का मानना है कि,स्मृति ईरानी को चुनकर उन्होंने गलती की थी और अब इसे सुधारने का मौका है.रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया था कि,उनके पास अमेठी से तमाम लोगों के फोन आते हैं कि आप यहां से चुनाव लड़ें लेकिन इस पर आखिरी फैसला पार्टी को ही लेना है।दरअसल,बीते कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि,अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी 2019 में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों मिली हार की वजह से काफी सतर्क है.चूंकि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल कर चुके हैं इसलिए अभी कांग्रेस का पूरा ध्यान वायनाड सीट को उनको जिताने को लेकर है।

Read More: किशनगंज सीट पर प्रचार के दौरान PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?

20 मई को होनी है अमेठी में वोटिंग

रायबरेली और अमेठी में लोकसभा चुनाव पांचवे चरण के मतदान के तहत 20 मई को होना है.यूपी की जिन सीटों पर पांचवे चरण में मतदान होना है उसमें राजधानी लखनऊ,अमेठी,रायबरेली,झांसी,बाराबंकी,फैजाबाद,बांदा,हमीरपुर,जालौ,फतेहपुर,कौशाम्बी,कैसरगंज,गोंडा और मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

Read More: भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ रोलआउट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version