Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन प्रदोष व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ता है। यह तिथि भगवान शिव को समर्पित है इस दिन भक्त शिव पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन पूजा पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है।
पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। वैशाख माह का दूसरा प्रदोष व्रत 9 मई दिन शुक्रवार को किया जाएगा। शुक्रवार को प्रदोष पड़ने के कारण ही इसे शुक्र प्रदोष व्रत के नाम से जाना जा रहा है। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ उपायों को किया जाए तो संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है, तो हम आपको प्रदोष व्रत पर किए जाने वाले अचूक उपाय बता रहे हैं।
Read more: Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ यात्रा में बड़ी बाधा.. नहीं मिलेंगी घोड़े-खच्चर की सुविधा, जानिए वजह
प्रदोष व्रत की तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट से आरंभ हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 9 मई को हो जाएगा। वही त्रयोदशी तिथि शुक्रवार को पड़ रही है। इसलिए इस दिन को शुक्र प्रदोष व्रत के नाम से जाना जा रहा है।
प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त
पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 1 मिनट से 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को पूजा के लिए कुल 2 घंटे 6 मिनट का समय मिलेगा।
माता पार्वती को अर्पित करें ये चीजें
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें साथ ही पूजा के दौरान चुनरी, बिंदी, लाल वस्त्र आदि श्रृंगार का सामना अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से अक्षय सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
सुख समृद्धि की प्राप्ति
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती को रोली, चंदन, मौली और चंदन का तिलक अर्पित करें ऐसा करने से सुख समृद्धि आती है। इसके अलावा परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।