Bihar Politics : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिग्गज नेताओं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल पर भ्रष्टाचार, फर्जी डिग्री और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंगल पांडे पर आर्थिक अनियमितता का आरोप
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 86 लाख रुपये में एक फ्लैट खरीदा, जिसमें 25 लाख रुपये उनकी पत्नी के खाते से दिए गए। PK के मुताबिक, यह रकम पहले दिलीप जायसवाल के खाते से मंगल पांडे के पिता के खाते में ट्रांसफर हुई, फिर वहां से उनकी पत्नी के खाते में पहुंची।उन्होंने कहा, “मंगल पांडे ने माना कि उन्होंने पैसा लिया था और बाद में लौटा दिया, लेकिन सवाल है कि फ्लैट के बाकी पैसे कहां से आए?” किशोर का दावा है कि पांडे की पत्नी के बैंक खाते में ₹2.25 करोड़ जमा किए गए हैं।
सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठे सवाल
PK ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 1998 के चुनावी हलफनामे में चौधरी ने खुद को सातवीं पास बताया था, जबकि बाद में उन्होंने ग्रेजुएट और पीएचडी होने का दावा किया।प्रशांत किशोर ने सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा, “सम्राट कुमार मौर्य (सम्राट चौधरी का पुराना नाम) केवल 234 अंक लाकर परीक्षा में फेल हो गए थे। फिर ये ग्रेजुएट और पीएचडी कहां से आ गई?”
दिलीप जायसवाल पर कॉलेज कब्जा और हत्या का आरोप
प्रशांत किशोर ने पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिलीप ने सिख समुदाय के अल्पसंख्यक कॉलेज पर कब्जा कर लिया है। PK ने पूछा, “एक क्लर्क या चपरासी कैसे कॉलेज का मालिक बन सकता है?”इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि जायसवाल पर राजेश शाह नामक व्यक्ति की हत्या में भी संलिप्तता का आरोप है। किशोर ने कहा कि शाह के परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की है।
मीडिया में आकर सफाई दें: PK
PK ने तीनों नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आपके पास जवाब हैं, तो मीडिया में आइए और मुझ पर केस कीजिए। जनता जानना चाहती है कि नेताओं की संपत्ति और शिक्षा का सच क्या है।” प्रशांत किशोर की ये बातें बिहार की राजनीति में नए सवाल खड़े कर रही हैं। अगर PK के आरोप सही हैं, तो यह राजनीतिक पारदर्शिता और नेताओं की जवाबदेही पर गंभीर सवाल हैं। अब देखना यह है कि बीजेपी नेता इन आरोपों का कैसे जवाब देते हैं।
Read More: Poonam Pandey News: पूनम पांडे को लेकर रामलीला कमेटी का यू-टर्न, अब नहीं बनेंगी मंदोदरी
