Pratapgarh News:प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बकुलाही नदी में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगी बहनें और उनकी चचेरी बहन शामिल हैं। ये बच्चियां घर के चूल्हे के लिए कच्ची मिट्टी लेने गई थीं, लेकिन लौटकर वापस कभी नहीं आईं।
घटना की पूरी जानकारी
गांव के निवासी जीत लाल सरोज की तीन बेटियां — स्वाति (13 वर्ष), संध्या (10 वर्ष) और चांदनी (7 वर्ष) — तथा जीत लाल के भाई पृथ्वीपाल सरोज की बेटी प्रियांशी (7 वर्ष) सुबह करीब 9 बजे घर से निकली थीं। वे पास ही बह रही बकुलाही नदी से मिट्टी लेने गई थीं, ताकि घर में चूल्हा बनाया जा सके।परिवार वालों के अनुसार, बच्चियों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था, और वे एक गहरे गड्ढे में फिसल गईं, जहां वे डूब गईं।
Read more :UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज..इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
लापता बच्चियों की तलाश में मिला शव
जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो घरवालों को चिंता हुई। उन्होंने गांव में और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की। कुछ ही समय बाद, नदी के किनारे बच्चियों के कपड़े और बर्तन मिले, जिससे परिवार वालों को अनहोनी का अंदेशा हुआ।स्थानीय लोगों की मदद से जब नदी में तलाश शुरू हुई, तो सभी चार बच्चियों के शव पानी में उतराए हुए मिले। यह दृश्य देखकर पूरा गांव शोक में डूब गया।
Read more :UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज..इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
नदी की खोदाई बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल ही में नदी की सफाई और गहरी खोदाई कराई गई थी, जिससे नदी की गहराई काफी बढ़ गई थी। बच्चियां इस बात से अनजान थीं। जहां से वे मिट्टी लेने जाया करती थीं, अब वहां गहरे गड्ढे बन चुके थे, जो हादसे का कारण बन गए।
Read more :UP Politics: जुबानी जंग और पोस्टर वॉर! अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच बढ़ा DNA विवाद
गांव में पसरा मातम, प्रशासन मौके पर
इस हृदयविदारक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।
Read more :UP Politics: जुबानी जंग और पोस्टर वॉर! अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच बढ़ा DNA विवाद
गांव में कोहराम
गांव में एक साथ चार मासूम बच्चियों की अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम हो गई। एक ही परिवार के चार बच्चों को खो देने का दुख असहनीय था। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने परिवार को ढांढस बंधाया, लेकिन इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं है।