Praveen Togadia: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने देशभर में चल रहे वोटर लिस्ट की एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। तोगड़िया ने कहा कि अगर सरकार सिर्फ एक काम करे, तो एसआईआर की प्रक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं होगी। उनका कहना था कि सरकार को सिर्फ देश में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकालना चाहिए, फिर एसआईआर की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।
Praveen Togadia: राजस्थान के पाली में तोगड़िया का बयान
राजस्थान के पाली जिले में आयोजित एक समारोह में तोगड़िया ने कहा, “अगर सरकार केवल तीन करोड़ बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकाल दे, तो एसआईआर का कोई मतलब नहीं रहेगा।” उन्होंने कहा कि यह समस्या देश की वोटर लिस्ट में बांग्लादेशियों के नाम जुड़ने की है, और इसका समाधान तभी हो सकता है जब इन अवैध प्रवासियों को बाहर किया जाए।
Praveen Togadia: एसआईआर का काम सही, लेकिन बदलाव जरूरी
तोगड़िया ने एसआईआर प्रक्रिया को गलत नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस विषय पर स्पष्ट किया कि इसके लिए दो महत्वपूर्ण काम होने चाहिए। उनके अनुसार, किसी भी वैध भारतीय नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से बाहर नहीं जाना चाहिए, जबकि किसी भी बांग्लादेशी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि अगर सरकार बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकालने में सफल हो जाती है, तो फिर एसआईआर की कोई आवश्यकता नहीं रह जाएगी।
तोगड़िया ने बांग्लादेशियों को बाहर करने की बात दोहराई
तोगड़िया ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि देश में रह रहे तीन करोड़ बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकालने के काम को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उनका दावा है कि इस कदम से एसआईआर जैसी जटिल प्रक्रियाओं से बचा जा सकता है और देश की वोटर लिस्ट को साफ किया जा सकता है।
बेरोजगारी, शिक्षा और किसानों पर तोगड़िया की चिंता
तोगड़िया ने पाली में आयोजित एक स्वागत समारोह में बेरोजगारी, शिक्षा और किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “देश में बेरोजगारी की समस्या गंभीर हो चुकी है। हमें युवाओं को रोजगार देने, शिक्षा को सस्ता करने और किसानों को ब्याजमुक्त ऋण देने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।” तोगड़िया ने देश के विकास के लिए कड़े और राष्ट्रहित में फैसलों की आवश्यकता की बात की।
तोगड़िया का आह्वान: हनुमान चालीसा और गौ-रक्षा
कार्यक्रम के दौरान, तोगड़िया ने सभी उपस्थित लोगों से हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने गौ-रक्षा का संकल्प भी दिलवाया। तोगड़िया का मानना था कि सामाजिक और धार्मिक संगठन राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं और भारतीय संस्कृति और धरोहर की रक्षा करें।
तोगड़िया का राष्ट्रहित में संदेश
तोगड़िया ने इस मौके पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि समाज और धर्म से जुड़े संगठन अपने कर्तव्यों को समझें और राष्ट्र के हित में कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज की समस्याओं के समाधान के लिए संगठनों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए और भारत की संस्कृति को हर हाल में सुरक्षित रखना चाहिए।
Read More: IndiGo Bomb Threat: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट मुंबई डायवर्ट, यात्रियों में हड़कंप
