PRD का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया..

Sharad Chaurasia
Highlights
  • PRD

संभल संवाददाता- मुबारक अली

Sambhal: संभल में नई पुलिस लाइन टिकटा रोड बहजोई में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में पीआरडी का 75 वां स्थापना दिवस (हीरक जयंती) बड़े धूमधाम से मनाया गई। जिसमें परेड की सलामी अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान एवं जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख पवांसा प्रतिनिधि हृदेश यादव के द्वारा की गई। परेड कमांडर संजू रानी चित्रवीर सिंह एवं अनुज कुमार के नेतृत्व में परेड कराई गई।

Read More: Old Pension Scheme: RBI ने राज्यों को चेताया, OPS बहाल हुई तो बिगड़ेगा बजट

भारतीय किसान यूनियन ने बुलंदशहर में बिजली विभाग के खिलाफ किया, कलेक्टरेट का घेराव |  बिजली विभाग

Read More: कैश के बाद सोना देखकर उड़े अधिकारियों के होश!

PRD जवानों की भूमिका को सराहा गया

मुख्य विकास अधिकारी ने स्थापना दिवस पर आयोजित परेड की प्रशंसा करते हुए समस्त बीओ पीआरडी एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और शांति व्यवस्था दैवीय आपदा और निर्वाचन ड्यूटी में पीआरडी जवानों की भूमिका को सराहा। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि पीआरडी की स्थापना 1948 में हुई थी, तब से आज तक पीआरडी जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोलियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में रस्साकसी एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में एनसीसी कमांडेंट पूजा सक्सेना ने बैंड के साथ प्रतिभाग किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version