Apple iPhone 17 Pro Max: Apple ने इस हफ्ते हुए अपने बहुप्रतीक्षित Awe Dropping Event में नए स्मार्टफोन्स और गैजेट्स की लंबी लिस्ट लॉन्च की। कंपनी ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया। इसके साथ ही Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 और AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए गए।
iPhone 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर की शुरुआत
आपको बता दे कि, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स का प्री-ऑर्डर भारत में 12 सितंबर से शुरू हो गया है। 5.30 बजे से इन स्मार्टफोन्स की बुकिंग शुरु हो गई थी. वहीं इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर उपलब्ध
बताते चले कि, ग्राहक नए iPhones और अन्य प्रोडक्ट्स को Apple Store, Amazon, Flipkart, Blinkit और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं। साथ ही क्रोमा और विजय सेल्स जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इनकी प्री-बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
iPhone 17 सीरीज की कीमतें
Apple ने भारत में iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी है। यह प्राइस iPhone 17 (256GB वेरिएंट) का है। वहीं iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है।Pro मॉडल्स की बात करें तो iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये, जबकि iPhone 17 Pro Max की बेस प्राइस 1,49,900 रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि सभी बेस वेरिएंट्स में 256GB स्टोरेज मिलेगा।
ऑफर्स और EMI की सुविधा
Apple Store से खरीदे गए डिवाइस पर ग्राहकों को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Flipkart और Amazon पर यह सीरीज कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट हो चुकी है।Flipkart पर Flipkart Axis Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये कैशबैक का लाभ भी दिया जाएगा।
पुराने iPhone को एक्सचेंज कर पाएं नया मॉडल
Apple ने नए iPhones के लिए ट्रेड-इन ऑफर भी रखा है। यानी ग्राहक अपना पुराना iPhone एक्सचेंज करके नए मॉडल पर बेहतर डील पा सकते हैं। यह ऑफर Apple Store और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा।
ग्राहकों के सवाल और जवाब
iPhone 17 को Apple स्टोर या अन्य प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं?
जी हां, iPhone 17 सीरीज को Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
भारत में iPhone 17 के विभिन्न मॉडल्स की कीमतें क्या हैं?
iPhone 17 (256GB) की कीमत 82,900 रुपये, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है।
क्या iPhone 17 प्री-ऑर्डर पर EMI विकल्प उपलब्ध है?
हां, Apple इस सीरीज को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध करा रहा है।
Read More: Google AI Studio Veo 3: Veo 3 और Veo 3 Fast की नई कीमत और फीचर्स, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी राहत

