बेटी पैदा होने के संदेह में गर्भवती महिला की हत्या…

Shankhdhar Shivi

नालंदा संवाददाता – वीरेंद्र कुमार

नालंदा में पुलिस ने एक महिला का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ मंगलवार की रात बरामद की है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र के केवल बीघा गांव का है। मृतका उदित चौहान की 30 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी है। कुसुम देवी की बहन मालती देवी ने बताया कि बहन के ससुराल के परिवार वाले हमेशा उसे प्रताड़ित किया करते थे। पिछले 2 साल से उसकी बहन मायके नहीं आई थी। बेटी पैदा होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। कुसुम देवी 6 महीने की गर्भवती थी।

हत्या आत्महत्या प्रतीत हो…

वही ससुराल के लोगों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया होगा। जब उन्हें इस बात का पता चला होगा कि फिर से बेटी है तो पहले उसका गला घोंट हत्या कर दी गई इसके बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया गया ताकि हत्या आत्महत्या प्रतीत हो। उन लोगों को गांव के लोगों के द्वारा ही घटना की जानकारी मिली। महिला ने बताया कि पहले से उनकी बहन को तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी हैं और एक बेटा है जो मुखबधिर है। उनकी बहन का पति बिहार शरीफ में ही रहकर चिकेन दुकान में काम करता है।

शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त हुई…

दरअसल 7 साल पूर्व नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारी गांव निवासी कुसुम कुमारी की शादी मानपुर थाना क्षेत्र के केवल बीघा गांव निवासी उदित चौहान से हुई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन बेटी पैदा होने के बाद ही ससुराल वालों को कुसुम चुभने लगी और अंततः ससुराली परिवार ने उसकी हत्या कर दी। मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फंदे पर महिला की शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त हुई, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मायके वालों को भी ग्रामीणों के सहयोग से इस बात की सूचना दी गई। फिलहाल पूरा ससुराली परिवार घर छोड़ फरार है।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version