Premanand Ji Maharaj : “अभ्यास में कमी नहीं होनी चाहिए…” क्या Maharaj ji की सलाह ने बदल दी RCB की तकदीर?

Mona Jha
Premanand Ji Maharaj
Premanand Ji Maharaj

IPL 2025 Final: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावनाओं और रोमांच से भरा रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर RCB ने पहली बार IPL का खिताब जीतने का सपना पूरा किया।जहां एक ओर विराट कोहली की खुशी और आंसू हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी की आंखों में उतर आए, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा—जिसमें संत प्रेमानंद जी महाराज, विराट और अनुष्का को एक अहम सलाह देते नज़र आए थे।

Read more : IPL 2025 Prize Money:आईपीएल 2025 विजेताओं की सूची..जानें किस खिलाड़ी के नाम रहा कौन सा अवॉर्ड?देखिए पूरी लिस्ट

विराट-अनुष्का की मुलाकात प्रेमानंद जी से

इस साल जनवरी 2025 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे थे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन विराट आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने आए थे।उस मुलाकात में प्रेमानंद जी ने विराट को जो सलाह दी, वही अब पूरे देश में वायरल हो रही है। उन्होंने कहा था:”अभ्यास में कभी कमी नहीं होनी चाहिए। समर्पण, मेहनत और धैर्य ही किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की कुंजी है। असफलता स्थायी नहीं होती, लेकिन मेहनत में ईमानदारी जरूरी है।”

IPL 2025 Final: IPL 2025 Prize Money:आईपीएल 2025 विजेताओं की सूची..जानें किस खिलाड़ी के नाम रहा कौन सा अवॉर्ड?देखिए पूरी लिस्ट

RCB की जीत और प्रेमानंद महाराज की प्रेरणा

RCB ने IPL 2025 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 184 रन पर सिमट गई। मुकाबला बेहद कड़ा था और अंत तक दोनों टीमें टक्कर में थीं, लेकिन RCB का आत्मविश्वास और एकजुटता आखिरकार रंग लाई।अब फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं—क्या RCB की इस जीत में प्रेमानंद जी महाराज की आध्यात्मिक ऊर्जा का असर था? क्या विराट कोहली को मिली वो प्रेरणा टीम की ताकत बनी?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version