Premanand Maharaj:किडनी इंसान के शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है। इसके बिना शरीर में विषैले तत्वों का निस्तारण संभव नहीं होता। आमतौर पर जब किसी व्यक्ति की दोनों किडनियां खराब हो जाती हैं, तो जीवन गंभीर संकट में आ जाता है। लेकिन वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का जीवन इस धारणा को चुनौती देता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संत की दोनों किडनियां लगभग 20 वर्षों से खराब हैं, इसके बावजूद वे आज भी पूरी ऊर्जा से आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं और हर दिन वृंदावन की परिक्रमा भी करते हैं।
Read more :Jio Finance Share Price: SBI से डील के बाद जियो फाइनेंशियल में हलचल… क्या अब आएगा बड़ा धमाका?
डॉक्टरों ने दे दिया था जीवन का अल्टीमेटम
प्रेमानंद महाराज ने कई बार अपने प्रवचनों में इस बात का उल्लेख किया है कि उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में जब दिखाया गया, तब डॉक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और उनकी अधिकतम जीवन प्रत्याशा मात्र ढाई से पांच साल है। लेकिन संत ने इसे भगवान की इच्छा बताया और कहा, “राधारानी की कृपा से ही मैं आज जीवित हूं।” उनका यह विश्वास आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।
Read more :Jio Finance Share Price: SBI से डील के बाद जियो फाइनेंशियल में हलचल… क्या अब आएगा बड़ा धमाका?
कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं प्रेमानंद महाराज?
माना जा रहा है कि संत प्रेमानंद ऑटोसोमल डॉमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (Autosomal Dominant Polycystic Kidney Disease – ADPKD) से पीड़ित हैं। यह एक जेनेटिक बीमारी है, जो माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होती है। इसमें किडनी में पानी से भरी गांठें (सिस्ट) बनने लगती हैं, जिससे उसका आकार बढ़ जाता है और कार्यक्षमता धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।
Read more :Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसा के बाद एक्शन में DGCA ,Air India के 3 अधिकारियों को हटाने का आदेश
बिना किडनी के कैसे जीवित रहता है इंसान?
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यदि किसी व्यक्ति की दोनों किडनियां काम करना बंद कर दें, तो उसे डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होती है। डायलिसिस के माध्यम से रक्त को साफ किया जाता है। कुछ मरीज लंबे समय तक डायलिसिस पर जीवित रहते हैं, हालांकि यह जीवन कठिन होता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि संत प्रेमानंद किसी प्रकार की नियमित चिकित्सा या डायलिसिस पर हैं या नहीं, लेकिन उनका जीवन मेडिकल साइंस के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है।
Read more :Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसा के बाद एक्शन में DGCA ,Air India के 3 अधिकारियों को हटाने का आदेश
क्या एक किडनी के साथ सामान्य जीवन संभव है?
मनुष्य एक ही किडनी के साथ भी सामान्य जीवन जी सकता है। कुछ लोग जन्म से ही एक किडनी के साथ होते हैं, जबकि कई लोगों की एक किडनी किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण निकाली जाती है। यदि बची हुई किडनी स्वस्थ है, तो व्यक्ति पूर्ण जीवन जी सकता है। हालांकि, ऐसे लोगों को अपने आहार, जीवनशैली और नियमित जांच में सावधानी बरतनी होती है।